नई दिल्ली। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharastra) से लगातार डेल्टा वैरिएंट (delta variant) के मामले सामने आ रहे हैं। नासिक (Nasik) में शुक्रवार को 30 लोग डेल्टा वैरिएंट (delta variant) से संक्रमित पाए गए। इनमें से 28 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।
नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. किशोर श्रीनिवासन ने बताया कि हमने इनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे की लैब में भेजा था और ये लोग डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित पाए गए।
कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुआ भंडारा जिला
वहीं, महाराष्ट्र (Maharastra) का भंडारा जिला कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है। जिले में कोविड-19 (Covid19) के एकमात्र मरीज को ठीक होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। स्थानीय जिला प्रशासन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया।
जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक, भंडारा जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी जांच करने के बाद बेहतर प्रबंधन के साथ इलाज किया गया और सभी के सामूहिक प्रयासों से ही 15 महीनों के बाद जिला कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो सका है।
भंडारा के जिलाधिकारी संदीप कदम ने कहा कि प्रशासन के सामूहिक प्रयासों और लोगों के सहयोग ने जिले को कोरोना वायरस से मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved