भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Prdaesh) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की संख्या पूरी तरह नियंत्रित है, लेकिन अभी भी मध्य प्रदेश के पांच जिलों (five districts) में 11 पॉजिटिव मरीज मौजूद है. इंदौर (Indore) में पिछले 24 घंटे में एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जबकि चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28 मरीज के सैंपल कोविड की जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें इंदौर के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि बाकी सभी 27 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं प्रदेश के 5 जिलों में पॉजिटिव मरीज है. इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बड़वानी और सीहोर जिला शामिल है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज इंदौर में हैं. यहां पर पांच मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पिछले 24 घंटे में एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुका है. इसके अलावा भोपाल में तीन पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इन दोनों जिलों के अलावा बाकी तीनों जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक-एक है.
कोरोना से लंबे समय तक करना पड़ेगा संघर्ष
कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक यह वायरस लंबे समय तक कम्युनिटी में रह सकता है, मगर इसे फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, बार-बार हाथों को धोना आदि सावधानी रखना बहुत जरूरी है. कोरोना के टीके लगने की वजह से इसका उतना असर नहीं देखने को मिल रहा है, जितना शुरू में देखने में आया था.
डॉक्टर के मुताबिक वर्तमान में लोगों के शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी है. हालांकि, सतर्कता बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि लंबे समय तक यह वायरस लोगों के बीच रहने वाला है. हालांकि, राहत देने वाली बात यह भी है कि कोरोना से मौत के मामले पिछले लंबे समय से देखने को नहीं मिले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved