img-fluid

दिसंबर तक इंदौर को एयरपोर्ट पर तैयार होगा नया कार्गो टर्मिनल

July 22, 2022

एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल के पास तेजी से शुरू हुआ काम… दो हजार वर्ग मीटर में 15 करोड़ से हो रहा तैयार
इन्दौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल ( Devi Ahilya Holkar International Airport) पर इस साल के अंत तक व्यापार के लिहाज से एक नई सौगात मिलने जा रही है। यहां दिसंबर तक नया कार्गो टर्मिनल (Cargo Terminal) बनकर तैयार होगा। पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल के पास इसका काम कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है और तेजी से जारी है। दो हजार वर्ग मीटर पर बनने वाले इस कार्गो टर्मिनल को तैयार करने में 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें 300 मीटर क्षेत्र में पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल भी बनाया जाएगा।
प्रदेश में एयर कार्गो (Air Cargo) की सेवाओं के विस्तार के लिए सितंबर 2021 में सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके तहत एयरपोर्ट अथोरिटी (Airport Authority) ने इंदौर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल के पास में खाली पड़ी जमीन पर नया कार्गो टर्मिनल बनाने की योजना तैयार की थी। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए यहां कार्गो टर्मिनल बनाए जाने का काम 15 करोड़ में दिल्ली की श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। कंपनी द्वारा काम शुरू कर दिया गया और यह तेजी से जारी है। कार्गो टर्मिनल को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


जनवरी 21 में बना था नया इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल, डोमेस्टिक ही हालत खराब
एयरपोर्ट पर जनवरी 2021 में ही निर्यात के लिए एक नए इंटरनेशनल कार्गो सेंटर को शुरू किया गया था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया था। यह टर्मिनल 1166 वर्गमीटर में बना है और इसकी क्षमता 16644 मैट्रिक टन सालाना है। घरेलू कार्गो के लिए पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग का ही इस्तेमाल हो रहा है, जिसकी हालत ठीक नहीं है। इसे देखते हुए अब एयरपोर्ट पर नया कार्गो टर्मिनल बनाया जा रहा।


इंदौर की दवा, फल, फूल और सब्जियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार
दो हजार वर्ग मीटर में बनने वाले नए कार्गो टर्मिनल में 300 मीटर का एक पेरिशेबल कार्गो (ऐसा सामान जो जल्दी खराब होता है और जिसे संरक्षित रखने के लिए तय तापमान पर रखना होता है) टर्मिनल भी तैयार किया जाएगा। इससे इंदौर और आसपास के दवा उद्योग के साथ ही किसानों को भी फायदा मिलेगा। इससे यहां की दवाइयों के साथ ही फल, फूल और सब्जियां अंतरराष्ट्रीय बाजार तक जा सकेंगी।


पांच गुना बढ़ेगी क्षमता इंदौर की कार्गो क्षमता
अभी इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद कार्गो टर्मिनल की क्षमता 16 हजार मैट्रिक टन सालाना की है। नया टर्मिनल दो हजार वर्ग मीटर में तैयार किया जा रहा है। इसकी क्षमता 73 हजार मैट्रीक टन सालाना होगी। जो मौजूदा टर्मिनल की अपेक्षा करीब पांच गुना ज्यादा होगी। इससे इंदौर सहित आसपास के उद्योगों और व्यवसायों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी।

Share:

जल्द शुरू होगा बंगाली ब्रिज, मुख्यमंत्री को बुलाएंगे, नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ विधायक पहुंचे निरीक्षण करने

Fri Jul 22 , 2022
इन्दौर। बंगाली (Bengali) चौराहा ब्रिज ( Bridge) के शुभारंभ को लेकर अब तैयारियां की जा रही हैं। आज सुबह जब विधायक (MLA) महेन्द्र हार्डिया (Mahendra hardia) यहां पहुंचे तो मालूम पड़ा कि ब्रिज पर जो पेंटिंग बनना थी वे अभी नहीं बन पाई है। हार्डिया ने कहा कि जिसे भी काम दिया गया है, उसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved