• img-fluid

    इंदौर एयरपोर्ट पर शुरू हुआ नया कार्गो टर्मिनल

  • June 11, 2023

    – 13 करोड़ से बनकर हुआ तैयार, साढ़े तीन गुना हुई इंदौर की कार्गो क्षमता

    – चार माह में शुरू होगा पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल, जिसके बाद कुल क्षमता सवा चार गुना हो जाएगी

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के खाते में एक और बड़ी सुविधा जुड़ गई है। इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर बड़ी सौगात के रूप में नए डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल (Domestic Cargo Terminal) की शुरुआत कर दी गई है। बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के नए कार्गो टर्मिनल में काम भी शुरू कर दिया गया है। नए कार्गो टर्मिनल के शुरू होने के साथ ही इंदौर की कार्गो क्षमता साढ़े तीन गुना से ज्यादा बढ़ गई है। अब इंदौर सहित आसपास का सामान आसानी से देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जा सकेगा।


    उल्लेखनीय है कि सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने 13 सितंबर 2021 को इंदौर और भोपाल में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल बनाए जाने को लेकर घोषणा करते हुए योजना जारी की थी। इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा मार्च 2022 में एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल के पास दो हजार वर्गमीटर में नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल बनाए जाने के लिए टेंडर जारी किए गए थे। इसके निर्माण पर 13 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। कुछ माह पहले निर्माण पूरा हो जाने के बाद इसे शुरू करने से पहले कुछ जरूरी औपचारिकता के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटीज ऑफ इंडिया (बीसीएएसआई) की टीम ने इसका निरीक्षण किया था। इसके बाद पिछले दिनों इसका संचालन शुरू करने की मंजूरी मिलने पर इसे शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही अब तक पुरानी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग से कार्गो का सारा काम बंद कर दिया गया है।

    पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार

    एयरपोर्ट पर नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल दो हिस्सों में बनाया गया है। इसमें 1700 वर्गमीटर के क्षेत्र में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल और 300 वर्गमीटर क्षेत्र में पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल है। डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल के शुरू होने से इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों से आने वाला सामान आसानी पूरे देश में भेजा जा सकता है। वहीं पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल में जल्दी खराब होने वाली चीजें या ऐसी चीजें जिन्हें तय तापमान में संरक्षित किया जाना जरूरी होता है, उन्हें रखा जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि यह बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन इसमें आने वाले सामान की जांच के लिए एक्सरे मशीन आना बाकी है, साथ ही इन्हें चलाने वाले स्टाफ की नियुक्ति भी होना है। इसके चलते इसे शुरू होने में तीन से चार माह का समय लग सकता है। इसके बाद इंदौर से दवाइयां, फल, फूल और सब्जियां भी देश-दुनिया में भेजी और मंगवाई जा सकेंगी, क्योंकि पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल डोमेस्टिक के साथ ही इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल को भी मदद करेगा।

    इंदौर से शुरू हो सकती है कार्गो फ्लाइट

    इंदौर में नया कार्गो टर्मिनल ज्यादा क्षमता के साथ शुरू होने से यहां से कार्गो परिवहन में बढ़ोतरी होना तय है। इससे यहां की कार्गो से जुड़ी सुविधाएं और संभावनाएं भी बढ़ेंगी। अभी इंदौर से कार्गो यात्री विमानों में ही ले जाया जाता है, लेकिन सुविधाओं और क्षमता के साथ जब कार्गो बढ़ेगा तो संभावना है कि इंदौर से कार्गो विमानों का संचालन भी शुरू हो सकता है, जो सिर्फ माल परिवहन के लिए चलेंगे। लॉकडाउन के पहले स्पाइस जेट सहित कुछ अन्य एयर लाइंस ने इसका प्रस्ताव भी दिया था।

    73 हजार मैट्रिक टन सालाना कार्गो हैंडलिंग की क्षमता

    नया कार्गो टर्मिनल बनने से इंदौर से कार्गो हैंडलिंग की क्षमता करीब साढ़े तीन गुना बढ़ गई है। अब तक पुराने टर्मिनल में संचालित होने वाले डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल की क्षमता 17 हजार 666 मैट्रिक टन सालाना की थी, जबकि नए कार्गो टर्मिनल की क्षमता करीब 62050 मैट्रिक टन हो चुकी है, जो पहले की अपेक्षा साढ़े तीन गुना से भी ज्यादा है। वहीं पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल शुरू होने से यह क्षमता बढक़र 73 हजार मैट्रिक टन प्रतिवर्ष हो जाएगी, जो अब तक उपलब्ध क्षमता से सवा चार गुना होगी। इससे इंदौर से कार्गो को बढ़ावा देने में भी आसानी होगी और इसका फायदा इंदौर सहित आसपास के प्रमुख क्षेत्रों को होगा, जहां से कार्गो पूरे देश में जाता है।

    Share:

    पाकिस्तान में रोटी को तरसे लोग, गेहूं व आटे की चोरी रोकने के लिए धारा 144 लागू

    Sun Jun 11 , 2023
    पेशावर। पाकिस्तान में कंगाली के कगार पर पहुंच गया है। हालात इतने खराब हैं कि लोग रोटी को तरस रहे हैं आटे की तस्करी शुरू हो गई है! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आटे की तस्करी व चोरी रोकने के लिए पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार ने इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved