इंदौर। संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर के साथ-साथ अन्य जिलों में चल रहे निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की, जिसमें उन्होंने मल्हारगंज तहसील के बन रहे नए भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश तो दिए ही, साथ ही सीएम राइज स्कूल में भी काम की गति बढ़ाने के लिए कहा गया। निगम के साथ-साथ प्राधिकरण भी इन स्कूलों का निर्माण कर रहा है, तो इसके अलावा एमवाय अस्पताल परिसर की मास्टर प्लानिंग करने के लिए हाउसिंग बोर्ड से कहा गया है। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिये हैं कि इंदौर में चल रहे निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरे किये जायें। कार्य को पूर्ण करने में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाये। संभागायुक्त श्री सिंह ने विगत दिनों आयोजित बैठक में इंदौर संभाग में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।
वीडियों कांफ्रेसिंग द्वारा बैठक में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन) इंदौर संभाग, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र इंदौर एवं खरगोन, उप महाप्रबंधक मध्यप्रदेश भवन विकास निगम, उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड, अधिष्ठाता महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, संयुक्त संचालक तकनीकी शिक्षा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग, उपायुक्त जनजातीय कार्यविभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्माणाधीन निर्भय सिंह पटेल शासकीय महाविद्यालय इन्दौर के जन भागीदारी योजना के तहत चल रहे अपूर्ण निर्माण को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। निर्माणाधीन शासकीय महाविद्यालय झाबुआ का निरीक्षण कर कार्य समयावधि में पूर्ण करने हेतु पी.आई.यू. को निर्देश दिये गये। वहीं झाबुआ कलेक्टर को अन्यत्र भूमि आंवटित किये जाने हेतु पत्र लिखे जाने हेतु विभाग को निर्देश दिये गये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved