उज्जैन। शहर में ईओडब्ल्यू विभाग की नई बिल्डिंग बनकर तैयार है। केवल रंगाई पुताई और फिनिशिंग का काम शेष बचा है। अब बचे हुए कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। ऐसे में इस साल इसके लोकार्पण की पूरी तैयारी हैं। उल्लेखनीय है कि उदयन मार्ग बायपास पर ईओडब्ल्यू विभाग का नया भवन बन रहा हैं।
10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट में ईओडब्ल्यू विभाग के तीन मंजिला भवन के साथ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के आवासीय क्वार्टर भी बनाए जा रहे हैं, इसमें एक एसपी बंगला भी बनाया गया हैं। खास बात यह है कि इस साल इसके लोकार्पण की पूरी संभावना हैं। मामले में पुलिस हाउसिंग के एसडीओ वेदांत जादोन ने बताया कि उदयन मार्ग पर बन रहे ईओडब्ल्यू विभाग के नए भवन में ग्राउंड फ्लोर सहित तीन फ्लोर बनाए गए हैं। इसमें ईओडब्ल्यू एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कर्मचारियों के बैठने के लिए अलग अलग चेंबर होंगे। ताकी इन्वेस्टीगेशन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। निर्माण का पूरा काम लगभग हो चुका हैं। केवल रंगाई पुताई और फिनिशिंग वर्क शेष है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत शासन द्वारा कुल 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से लगभग 6 से 7 करोड़ रुपए खर्च भी हो गए हैं।
अभी किराए के भवन में चल रहा कार्यालय
वर्तमान में यह विभाग महाश्वेता नगर में एक किराए के भवन में चल रहा है जो इसी साल अपने नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। नए भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा हैं। बता दें कि उज्जैन में ईओडब्ल्यू का कार्यालय वर्ष 2016 में शुरू हुआ था। इससे पहले उज्जैन संभाग के लोगों को आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की शिकायत करने इंदौर ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) जाना पड़ता था लेकिन अब रिश्वतखोरी और सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार होने पर लोकायुक्त और सहकारी संस्था या कंपनियों के आर्थिक गड़बड़ी के मामलों में उज्जैन ईओडब्ल्यू कार्रवाई कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved