img-fluid

भोपाल में नई शुरुआत, अब QR कोड से जमा होगा बिजली बिल

November 05, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में विद्युत वितरण कंपनी (Electricity distribution company) ने क्यूआर कोड से बिजली का बिल का भुगतान करने की नई सुविधा शुरू की है, जिसकी शुरुआत भोपाल में हो गई है. भोपाल शहर के सभी 6.10 लाख उपभोक्त्ता अब ऑनलाइन ही अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं, इसके लिए अब उन्हें बार-बार बिजली ऑफिस जाने की जरुरत नहीं होगी. पावर कॉरपोरेश की तरफ से ग्राहकों के यह सुविधा शुरू की गई है, जहां अब क्यूआर कोड की मदद से बिजली बिल का भुगतान किया जा सकेगा.

बिजली कंपनी के एमडी क्षितिज सिंघल ने बताया कि भोपाल ऐसा पहला शहर होने जा रहा रहा है जहां क्यूआर कोड के माध्यम से बिजली बिल जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. अब सभी ग्राहक के बिल पर क्यूआर कोड छपा आएगा जिसे स्कैन कर आप किसी भी यूपीआई वॉलेट ऐप से बिल जमा कर सकेंगे, इस सुविधा से बिजली दफ्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आसानी से बिजली बिल भी जमा हो जाएगा. वहीं इससे पहले वाट्सएप से बिल भुगतान की सुविधा शुरू हुई थी.


इसके अलावा बिजली कंपनी के भोपाल सिटी के सभी दफ्तरों में भी क्यूआर कोड के जरिए और यूपीआई एप से बिजली बिलों के भुगतान करने की सुविधा शुरू हो चुकी है. हालांकि बिल पर दिया क्यूआर कोड दस दिन तक ही वैध रहेगा, क्योंकि बिल में ड्यू डेट 10 दिन तक की रहती है. अगर 10 दिनों में अब बिजली बिल जमा नहीं कर पाए तो फिर आपको ऑफिस जाना होगा. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब क्यूआर कोड के माध्यम से बिजली बिल जमा कराने की शुरुआत हुई है, इससे पहले भी एक बार यह प्रयोग हो चुका है, लेकिन तब यह प्रयोग फेल हो गया था. लेकिन अब इस सुविधा को अपग्रेड करके फिर से शुरू किया गया है.

Share:

जापान ने बनाया दुनिया का पहला लकड़ी का सैटेलाइट, अंतरिक्ष में किया रवाना

Tue Nov 5 , 2024
नई दिल्ली: दुनिया का पहला लकड़ी का सैटेलाइट (Wooden Satellite) जापान ने बनाकर अंतरिक्ष में रवाना कर दिया है. यह हथेली के बराबर का सैटेलाइट यानी लिग्नोसैट (LignoSat) को पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) ले जाया जाएगा. इसके बाद उसे 400 किलोमीटर ऊंचाई वाली ऑर्बिट में छोड़ दिया जाएगा. लॉन्चिंग स्पेसएक्स के रॉकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved