उज्जैन: उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple of Ujjain) में सावन और भादौ के महीने में दर्शन व्यवस्था (Darshan arrangements in the months of Sawan and Bhado) बदल सकती है. सावन-भादौ माह में महाकाल मंदिर में भस्मार्ती के दौरान भस्म आरती में शनिवार व रविवार को प्रोटोकॉल (VIP) दर्शन व्यवस्था बंद होगी. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस तरह के संकेत दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि दर्शन के लिए आम जन को प्राथमिकता दी जाएगी, क्योंकि वीकेंड्स पर भीड़ रहती है.
आपको बता दें प्रोटोकॉल के तहत नेता, अधिकारी और मीडिया के गेस्ट व पुजारीयों के जजमान आते हैं. मंदिर समिति की बैठक में सावन भादौ माह के पहले ये निर्णय हो सकता है. इस फैसले का मकसद सावन में भक्तों की भीड़ को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन कराना है. हालांकि, इस पर मंदिर समिति की बैठक में आधिकारिक निर्णय बाकी है.
उज्जैन के महाकाल मंदिर में सावन के महीने में हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. शनिवार, रविवार और सोमवार को ये भीड़ काफी बढ़ जाती है. इसके अलावा महाकाल लोक बनने के बाद मंदिर में देशभर आने वाले श्रद्धालुओं को संख्या बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है. शनिवार-रविवार को करीब डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इनमें से करीब 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भस्म आरती करना चाहते हैं, लेकिन लिमिटेड सीट होने से शामिल नहीं हो पाते.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved