• img-fluid

    नए क्षेत्र घटे…पुराने 116 क्षेत्रों से निकले 267 पॉजिटिव

    August 25, 2020


    इंदौर। कल पॉजिटिव निकले मरीजों की संख्या में एकाएक वृद्धि हुई है। इनमें नए क्षेत्र तो घट गए, लेकिन पुराने 116 क्षेत्रों में 267 पॉजिटिव निकले। इनमें काछी मोहल्ला, मल्हारगंज, भोलेनाथ कॉलोनी में ही 35 मरीज निकले। इनमें सबसे ज्यादा 10 मरीज भोलेनाथ कॉलोनी के हैं। संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही परिजनों व आसपास के लोगों को होम क्वारेंटाइन कर सैम्पल लिए जाएंगे। कल जारी सूची में एरोड्रम क्षेत्र की घनी बस्तियों में सर्वाधिक कोरोना मरीज पाए गए। इसके बाद प्रशासन वहां बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कराएगा।
    आज 7 नए इलाकों में आए 11 पॉजिटिव
    आज सुबह जारी सूची में 7 नए इलाकों में 11 संक्रमित मरीज आए हैं। सबसे ज्यादा प्रीति नगर में 3 मरीज हैं। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना के मुताबिक जिन नए इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं उनमें गिलास्टी रोड महू, केशव नगर कनाडिय़ा, प्रीति नगर, मनोजबाग रोड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओमेक्स सिटी बल्याखेड़ा एवं सार्थक गैलेक्सी राऊ हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर रवाना हो चुकी है। सभी मरीजों के परिजनों की भी अब टेस्टिंग होगी

    Share:

    मुम्बई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

    Tue Aug 25 , 2020
    लखनऊ । रेलवे प्रशासन मुम्बई और दिल्ली की ट्रेनों में सीटों की मारामारी को देखते हुए लखनऊ के रास्ते कई और अतिरिक्त ट्रेनें जल्द चलाने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने मंगलवार को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved