मुंबई (Mumbai)। विवादों में घिरे टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’) के फैंस के लिए खुशखबरी (Good News) है। शो के मेकर्स ने इसमें नई जान डालने के लिए एक-एक करके किरदारों को वापस लाना शुरू कर दिया है।
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई एक्टर्स के शो छोड़ने के बाद अब एक नई एंट्री हुई है। रीटा रिपोर्टर के किरदार में नजर आने वाली प्रिया आहूजा का रिप्लेसमेंट मिल गया है। इस किरदार में एक नई एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।
टीवी के सबसे हिट फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इस शो के हर एक कलाकार को भर-भर के लोगों से प्यार मिलता है। शो के चाइल्ड आर्टिस्ट्ल को भी लोग खूब पसंद करते हैं और ये हर घर में पहचाने जाने वाले नाम बन गए हैं। कई कलाकार अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी लाइफ की हर अपडेट से लोग वाकिफ रहना चाहते हैं। फिर चाहे वो दया भाभी यानी दिशा वकानी हों या फिर रीटा रिपोर्टर प्रिया अहूजा हों। वैसे दोनों ही एक्ट्रेस अब शो का हिस्सा नहीं हैं। प्रीया ने भी बीते दिनों शो को अलविदा कह दिया। इसी बीच अब शो में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है।
अब एक्ट्रेस की जगह एक नई हीरोइन को लाया गया, जो रीटा रिपोर्टर के किरदरा में नजर आ रही हैं। अगर आपने भी बीते दिन दही हांडी वाला एपिसोड देखा होगा तो आपकी नजर भी इस नई एक्ट्रेस पर जरूर गई होगी। रीटा रिपोर्टर बनीं रमशा फारुकी बीते दिन नजर आईं। उन्हें दही हांडी की रिपोर्टिंग करते देखा गया। ठीक प्रिया आहूजा की तरह ही रमशा का भी लुक छोटे बालों वाला रखा गया है, लेकिन उनके बोलने का तरीका प्रिया आहूजा जैसा बिल्कुल भी नहीं है। जुलाई के अंत में भी एक छोटी सी झलक रमशा की देखने को मिली थी। तारक मेहता टीवी पर रीटा रिपोर्टर की रिपोर्ट देखते नजर आए थे, जिसमें वो तेज बारिश संभावना के बारे में बता रही थीं।
अब ऐसे में साफ हो चुका है कि शो में पूरी तरह से नई रीटा रिपोर्टर की एंट्री हो चुकी है, जो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के खास एपिसोड्स में नजर आएंगी। रमशा एक थिएटर आर्टिस्ट हैं। ये देखने वाली बात होगी कि क्या प्रिया आहूजा यानी पुरानी रीटा रिपोर्टर जितना प्यार नई रीटा रिपोर्टर यानी रमशा को मिलता है या नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved