• img-fluid

    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हुई नई एक्ट्रेस की एंट्री

  • October 02, 2023

    मुंबई (Mumbai)। विवादों में घिरे टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’) के फैंस के लिए खुशखबरी (Good News) है। शो के मेकर्स ने इसमें नई जान डालने के लिए एक-एक करके किरदारों को वापस लाना शुरू कर दिया है।

    बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई एक्टर्स के शो छोड़ने के बाद अब एक नई एंट्री हुई है। रीटा रिपोर्टर के किरदार में नजर आने वाली प्रिया आहूजा का रिप्लेसमेंट मिल गया है। इस किरदार में एक नई एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।
    टीवी के सबसे हिट फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इस शो के हर एक कलाकार को भर-भर के लोगों से प्यार मिलता है। शो के चाइल्ड आर्टिस्ट्ल को भी लोग खूब पसंद करते हैं और ये हर घर में पहचाने जाने वाले नाम बन गए हैं। कई कलाकार अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी लाइफ की हर अपडेट से लोग वाकिफ रहना चाहते हैं। फिर चाहे वो दया भाभी यानी दिशा वकानी हों या फिर रीटा रिपोर्टर प्रिया अहूजा हों। वैसे दोनों ही एक्ट्रेस अब शो का हिस्सा नहीं हैं। प्रीया ने भी बीते दिनों शो को अलविदा कह दिया। इसी बीच अब शो में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है।



    बीते कई सालों में एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया। तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढा से लेकर जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ने के साथ ही मेकर्स पर कई आरोप भी लगाए। हाल में ही लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रहीं प्रिया आहूजा ने कहा कि वो शो छोड़ रही हैं। इससे पहले प्रिया कई बार बता चुकी थीं कि शो में उन्होंने उस तरह से मौके नहीं मिल रहे, जैसे उन्हें शादी से पहले मिलते थे। इतना ही नहीं प्रिया आहूजा ने ये भी कहा कि उनके पति मालव राजदा, जो कि शो के डायरेक्टर थे उनके शो छोड़ने के बाद एक्ट्रेस को भी शूटिंग के लिए नहीं बुलाया गया। उन्होंने इस बारे में शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी से भी बात की, लेकिन सही से रिस्पॉन्स नहीं मिला। कई महीनों तक इंतेजार करने के बाद एक्ट्रेस ने परेशान होकर शो छोड़ दिया।

    अब एक्ट्रेस की जगह एक नई हीरोइन को लाया गया, जो रीटा रिपोर्टर के किरदरा में नजर आ रही हैं। अगर आपने भी बीते दिन दही हांडी वाला एपिसोड देखा होगा तो आपकी नजर भी इस नई एक्ट्रेस पर जरूर गई होगी। रीटा रिपोर्टर बनीं रमशा फारुकी बीते दिन नजर आईं। उन्हें दही हांडी की रिपोर्टिंग करते देखा गया। ठीक प्रिया आहूजा की तरह ही रमशा का भी लुक छोटे बालों वाला रखा गया है, लेकिन उनके बोलने का तरीका प्रिया आहूजा जैसा बिल्कुल भी नहीं है। जुलाई के अंत में भी एक छोटी सी झलक रमशा की देखने को मिली थी। तारक मेहता टीवी पर रीटा रिपोर्टर की रिपोर्ट देखते नजर आए थे, जिसमें वो तेज बारिश संभावना के बारे में बता रही थीं।

    अब ऐसे में साफ हो चुका है कि शो में पूरी तरह से नई रीटा रिपोर्टर की एंट्री हो चुकी है, जो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के खास एपिसोड्स में नजर आएंगी। रमशा एक थिएटर आर्टिस्ट हैं। ये देखने वाली बात होगी कि क्या प्रिया आहूजा यानी पुरानी रीटा रिपोर्टर जितना प्यार नई रीटा रिपोर्टर यानी रमशा को मिलता है या नहीं।

    Share:

    गांधी जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और खड़गे ने राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

    Mon Oct 2 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आज गांधी जयंती (2 अक्टूबर) (Gandhi jayanti) है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla), दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved