img-fluid

शाहरूख खान और एस एस राजामौली के नाम नई उपलब्धि, दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल

April 14, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पूरी दुनिया दीवानी है. वहीं साउथ के डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) भी अपनी एपिक फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की वजह से पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. इन सबके बीच टाइम मैग्जीन (Times Magazine) ने गुरुवार को साल 2023 की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की थी.

लिस्ट में इंडियन एक्टर शाहरुख खान और फिल्म डायरेक्टर एस एस. राजामौली (SRK-Rajamouli) ने भी जगह बनाई है. इस लिस्ट में राइटर सलमान रुश्दी और टेलीविजन होस्ट और जज पद्मा लक्ष्मी भी शामिल हैं.

सबसे ग्रेट एक्टर में से एक के तौर पर जाने जाएंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान की ‘पठान’ को स्टार दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ करते टाइम की लिस्ट के लिए उनकी प्रोफाइल लिखी है. एक्ट्रेस ने लिखा, “किसी के लिए जो उन्हें बहुत करीब से जानता है और उनकी गहराई से देखभाल करता है. उसके लिए 150 शब्द कभी न्याय नहीं करेंगे जो कि शाहरुख खान हैं.” दीपिका पादुकोण ने कहा, “शाहरुख खान को हमेशा के लिए सबसे ग्रेट एक्टर में से एक के रूप में जाना जाएगा.”


बता दें कि शाहरुख खान ने 2023 TIME100 रीडर पोल जीता था. जिसमें रीडर्स ने उन इंडीविजुअल के लिए वोटिंग की थी जिन्हें वे टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की एनुअल लिस्ट में एक जगह देने के लिए सबसे ज्यादा काबिल मानते थे.

एसएस राजामौली दर्शकों की नब्ज पहचानते हैं
वहीं फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू के लिए ऑस्कर जीतने वाले साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली को भी टाइम्स की 100 प्रभाशाली लोगों की लिस्ट में जगह मिली है. एसएस राजामौली की तारीफों को पुल बांधते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लिखा है, ” आरआआर डायरेक्टर दर्शकों की नब्ज पहचानते हैं. वह जानते हैं कि क्या हिट करना है, क्या लेना है.” आलिया भट्ट ने आगे कहा, “मैं उन्हें मास्टर स्टोरीटेलर कहती हूं क्योंकि वह वास्तव में कहानियों की शैली और परित्याग से प्यार करते हैं, और वह हमें साथ लाते हैं,”उन्होंने कहा कि भारत विविधता से भरा विशाल देश है और एसएस राजामौली हमें अपनी फिल्मों के माध्यम से एकजुट करते हैं.”

Share:

वैश्विक अर्थव्यवस्था में एशिया की बढ़ी ताकत, भारत-चीन का डबल इंजन खींच रहा विकास की गाड़ी

Fri Apr 14 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुनिया के विकास की गाड़ी इस साल भारत-चीन (India-China) के डबल इंजन के भरोसे चल रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि इस वर्ष वैश्विक विकास में चीन और भारत का योगदान लगभग आधा है। यह दुनिया की अर्थव्यवस्था (economy) में एशिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved