img-fluid

लद्दाख में सैन्य ऑपरेशन के लिए नए 4×4 स्वदेशी बख्तरबंद वाहन सौंपे, निजी कंपनी ने तैयार किए

October 14, 2022

नई दिल्ली। चीन से सटे लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय सेना की ताकत और बढ़ गई है। लद्दाख सेक्टर में सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स को स्वदेश में निर्मित तेज गति से चलने वाले बख्तरबंद वाहन मुहैया कराए गए हैं। लद्दाख सेक्टर में त्वरित सैन्य ऑपरेशन में यह वाहन सक्षम होंगे। इन 4×4 बख्तरबंद वाहनों को त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्विक रिएक्शन फोर्स-QRF) में शामिल किया गया है। इन वाहनों को भारत में निजी क्षेत्र की फर्मों ने बनाया है।

4×4 बख्तरबंद वाहनों की पहली खेप जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लिए तैयार की गई है। ये वाहन कठिन और चुनौतीपूर्ण इलाकों में सैन्य क्षमताओं में इजाफा करेंगे। इन वाहनों की जम्मू कश्मीर के लिए पहली खेप औपचारिक रूप से उधमपुर स्थित कमान मुख्यालय में भारत फोर्ज लिमिटेड के अधिकारियों से जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्राप्त की थी।


उत्तरी कमान ने त्वरित प्रतिक्रिया बल (QRF) के लिए इन वाहनों को तैनात किया। क्यूआरएफ सेना की खास इकाई है। यह आपात स्थितियों में तेजी से सैन्य कार्रवाई करने में सक्षम है। बता दें, पूर्वी लद्दाख में बीते दो सालों से चीन व भारत के बीच सैन्य गतिरोध कायम है। कुछ इलाकों से दोनों देशों की सेना हटा ली गई है, लेकिन कई क्षेत्रों को लेकर अब भी विवाद कायम है। लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों की सेना के बीच जून 2020 में हिंसक झड़प हुई थी।

Share:

हमें भी दीपावली पर कमाने दें, जलाई कपड़े की होली

Fri Oct 14 , 2022
  फुटपाथियों का निगम पर प्रदर्शन इंदौर। पिछले कई दिनों से राजवाड़ा (rajwada) और उससे जुड़े क्षेत्रों में फुटपाथ (footpath) और सडक़ (road) पर छोटा-मोटा धंधा (business) करने वाले विक्रेताओं (vendors) और दुकानदारों (shopkeepers)  के बीच विवाद चल रहा है। दरअसल यातायात (traffic) और अन्य अव्यवस्थाओं के चलते दुकानदारों की मांग रहती है कि इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved