• img-fluid

    नई 2021 Royal Enfield Classic 350 भारत में हुई लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

  • September 02, 2021

    नई दिल्ली। दिग्‍गज ऑटोमोबाइल कंपनी Royal Enfield ने अपनी नई 2021 Royal Enfield Classic 350 भारत कर दी है। भारत की दिग्गज बाइक निर्माता Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारतीय बाजार में इसे 1.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (2021 Royal Enfield Classic 350 price) में लॉन्च किया है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है। Royal Enfield Meteor 350 के बाद यह कंपनी की दूसरी बाइक है, जिसे J प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका मतलब यह है कि इसमें Meteor 350 जैसा ही डबल क्रेडल चेसिस दिया गया है। कंपनी ने इसे 5 वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 11 कलर ऑप्शन्स चुनने को मिलेंगे।

    2021 Royal Enfield Classic 350
    इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें पहले जैसा ही राउंड हेलोजन हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, सर्कुलर टर्न इंडीकेटर्स और रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं। इसमें आपको चौड़े हैंडलबार्स, स्पोक व्हील्स, बॉटल-ट्यूब एग्जॉस्ट मफलर और राउंड टेल लैंप मिलेगा।

    2021 Royal Enfield Classic 350
    2021 Royal Enfield Classic 350 के पावर परफर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए नया 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।


    2021 Royal Enfield Classic 350
    इसके ब्रेक्स को अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Bybre कैलिपर्स के साथ 270 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। भारतीय बाजार में इसका Jawa, Honda H’ness CB350 और Benelli Imperiale 400 जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

    2021 Royal Enfield Classic 350
    फीचर्स की बात करें, तो इसमें नया डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें एलसीडी इंफो पैनल लगा है। इसके हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी चार्जिंग प्वांइट दिया गया है। इसके Chrome वैरिएंट पर टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन पॉड फीचर मिलता है।

    Share:

    ग्वालियरः अगले 10 दिन तक जिले में चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

    Thu Sep 2 , 2021
    ग्वालियर। ग्वालियर जिला अगले दस दिन में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने वाला जिला बन जायेगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद और ग्राम पंचायतों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई गई है। इस रणनीति के तहत अगले 10 दिनों तक जिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved