बॉलीवुड के महानायक अमिताभ Amitabh Bachchan जहां वर्क फ्रंट पर 12-12 घंटे तक लगातार एक्टिव रहते हैं वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी वह लगातार फैन से जुड़े रहते हैं। इंस्टाग्राम हो या ट्विटर, फेसबुक हो या ब्लॉग… अमिताभ हर जगह पर सक्रिय रहते हैं। हाल ही में जब अमिताभ बच्चन ने अपने एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उसकी बात का जवाब दिया और अपने विचार व्यक्त किए।
पर भाई साहेब , ऐसे दिन हमने देखें हैं , इलाहबाद में । हम अपने घर में कभी भी ताला नहीं लगते थे । और घर का gate हमने कभी भी बंद होते नहीं देखा , वो सदा खुला ही रहता था । हाँ , पर अब ऐसा नहीं हो सकता ! आजकल तो सलाह देने वाले , कहते हैं , ज़बान पे भी ताला लगा के रखिए !! 🤣🤣🤣 https://t.co/DTdV9nD3ne
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 15, 2021
फैन ने अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan से पूछा, ‘अगर दुनिया विश्वास पर चलती है तो किसी के दरवाजे पर ताले नहीं होते।’ इसका जवाब देते हुए बिग ने लिखा, ‘पर भाई साब ऐसे दिन हमने देखे हैं इलाहाबाद में। हम अपने घर में कभी भी ताला नहीं लगाते थे और घर का गेट हमने कभी भी बंद होते नहीं देखा, वो सदा खुला ही रहता था। हां, पर अब ऐसा नहीं हो सकता। आजकल तो सलाह देने वाले, कहते हैं, जुबान पर भी ताला लगा के रखिए।’
इससे पहले अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan ने मौजूदा दौर के फोटोज का एक कोलाज फैन्स के साथ शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने इस फोटो कोलाज को शेयर करते कैप्शन में लिखा है, ‘टोपी का स्टाइल सेम… सिर्फ 78 साल जुड़ गए हैं। कुछ कपड़े और चेहरे पर कुछ अतिरिक्त बाल हैं। और हां… 1942 से 2020…. और ये 16 वां घंटा चालू है। नहीं नहीं नहीं… 2021 चालू है।’ दरअसल बिग बी ने एक तस्वीर अपने बचपन की शेयर की है, वहीं एक इस दौर की फोटो साझा की है। इस तरह से उन्होंने एक ही फोटो कोलाज में अपने 78 साल के जीवन को समेटने की कोशिश की है।
वर्क फ्रंट की बात करें इन दिनों बिग बी Amitabh Bachchan फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें ब्रह्मास्त्र, चेहरे, झुंड और मिडे डे जैसी फिल्में शामिल हैं। वह पिछली बार अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ काम किया था हालांकि इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved