भोपाल। उज्जैन में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को अच्छे नेता बनने के टिप्स दिये। उन्होंने कहा उस जनता और कार्यकर्ता के सम्मान में कहीं कमी न आने दें जिसने आपको नेता चुना है। पार्टी के तीन मंत्र राष्ट्रवाद, अंत्योदय और सुशासन को कभी न भूलें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से कहा कि आप गहराई के साथ प्रदेश की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति का अध्ययन कीजिए।अपने विचार-परिवार को समझिए और इस बात पर चिंतन कीजिए कि समाज ने आपको जनप्रतिनिधि चुना है, तो आपके सामाजिक दायित्व क्या हैं। हमें इस बात पर गर्व है कि हम उस दल के विधायक हैं,जिसकी प्रेरणा राष्ट्रवाद है।लक्ष्य अंत्योदय है और मंत्र सुशासन है। हम सभी को मिलकर एक गौरवशाली, वैभवशाली, समृद्धशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण करना है।
कार्यकर्ता का सम्मान करें
सीएम चौहान ने कहा भाजपा का कार्यकर्ता बड़े लक्ष्य के लिए बना है।इसलिए विधायकों को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जो कार्यकर्ता विचार के लिए लड़ता है और आपको विधायक बनाने के लिए संघर्ष करता है, उसके प्रति स्नेह और सम्मान में कोई कमी न आये।मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान अटल जी द्वारा करवाए गए परमाणु परीक्षण और चीन सीमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहस और सूझबूझ का उल्लेख करते हुए कहा आज दुनिया भाजपा के सुशासन के कारण भारत के पराक्रम का लोहा मान रही है। धारा-370, राम मंदिर, सीएए और तीन तलाक जैसे अविश्वसनीय लगने वाले काम पूरे हो चुके हैं। कोरोना काल में हमारे नेतृत्व की क्षमताओं का लोहा दुनिया मान रही है।
नेतृत्व को नमन
सीएम शिवराज ने पार्टी के आधार नेतृत्व को नमन करते हुए कहा हम उनके मार्ग पर मिशन की भांति चल रहे हैं और अपने देश को स्वाबलंबी बनाने में जुटे हैं।
पीए से सावधान और बिचौलियों से दूर रहें
प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्रीने विधायकों को सीख दी कि वे अपने दामन में लगने वाले दागों से किस तरह बचें। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जरूरत अपने निज सहायक (पीए) से सतर्क रहने की है। ये चाय से गर्म केतली वाली कहावत की तर्ज पर आम जनता और कार्यकर्ताओं के बीच आपकी छवि बिगाड़ते हैं। इनके लिए भी एक प्रशिक्षण वर्ग चलाया जाएगा। सभी विधायक पीए की नियुक्ति करते समय भी ध्यान दें कि वे ईमानदार छवि के हों। चौहान ने कहा कि आपके ईर्द-गिर्द जो बिचौलिए घूूमते हैं, इनके आभा मंडल में फंसने की जरूरत नहीं है। ये आपकी पद-प्रतिष्ठा के कारण आते हैं और जो इनके चंगुल में फंस जाता है, वो चुनाव हार जाता है।
घर-घर तक पहुंचाएं सरकार के कार्य
मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि हमारी सरकार ने आठ दस महीने में जो हमने काम किए हैं, इन्हें आम जनता के पास ले जाएं। हमने लव जिहाद रोकने के लिए ठोस कानून बनाए हैं। अब हम ऐसा कानून लेकर आ रहे हैं, जिससे लोगों के घर से पत्थर निकाले जाएंगे। पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे। हमारी सरकार अब तक चार हजार गुमशुदा बच्चियों की घर वापसी करा चुकी है। सरकार ने माफिया के खिलाफ जो अभियान चला रखा है, उसमें सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति राजसात की है।
समय प्रबंधन सीखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉल सबके रीसिव करें, मगर इसका समय निश्चित कर लें। कब किससे मिलना है, यह भी तय करें। समय प्रबंधन सीखें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। सीएम ने घोषणा की कि विधानसभा के बजट सत्र के बाद वे सभी विधायकों और उनके स्वजनों के साथ चार दिन छुट्टी मनाने जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved