• img-fluid

    स्मार्टफोन में कभी न करें ये गलतियां, लग सकती है आग

  • April 16, 2022

    नई दिल्ली: पिछले एक महीने में कई ऐसे मामले रिपोर्ट किए गए हैं जिनमें लोगों के स्मार्टफोनस (Smartphones) में अचानक आग लग गई है. हाल ही में भी इंडिगो (Indigo) की एक फ्लाइट में यात्री के स्मार्टफोन ने आग पकड़ ली.

    इस तापमान से स्मार्टफोन को बचाएं: अपने स्मार्टफोन को डायरेक्ट हीट (direct heat) में रखना काफी हानिकारक हो सकता है और ये एक अहम कारण है जिससे स्मार्टफोन की बैटरी आग पकड़ लेती है. ज्यादा समय तक अपने फोन को गर्मी वाली जगह पर न रखें, ये खतरनाक साबित हो सकता है.

    इस समय फोन को न करें चार्ज: हम में से कई सारे लोग अपने स्मार्टफोन को तब चार्ज करते हैं जब हम रात में सोते हैं. रात भर फोन को चार्जिंग पर रखने से फोन की बैटरी जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकती है और इससे भी फोन में आग लग सकती है.


    फोन में हुई खराबी: स्मार्टफोन को संभालकर रखना काफी जरूरी है. अगर आपसे आपका स्मार्टफोन गिरता रहता है तो हम आपको बता दें कि सामने से फोन में भले ही कुछ न हो, फोन की बैटरी पर इसका असर जरूर पड़ सकता है जिसके प्रभाव काफी बुरे हो सकते हैं.

    अपने स्मार्टफोन पर ऐसा न करें: हमारे स्मार्टफोन्स वैसे यो कई सारे काम एक साथ कर सकते हैं लेकिन गेमिंग और मल्टी-टास्किंग से फोन का प्रोसेसर बहुत जल्दी गर्म होता है जिससे उनमें आग लग सकती है. जैसे इंसानों को रेस्ट चाहिए होता है वैसे ही आपके स्मार्टफोन को भी आराम दिया करें.

    इस चार्जर से बचें: स्मार्टफोन को चार्ज करते समय केवल कंपनी का ब्रांडेड चार्जर ही इस्तेमाल करें. थर्ड पार्टी चार्जर या फिर कोई लॉकर चार्जर से फोन की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो सकती है और इस तरह बैटरी में आग लग सकती है.

    Share:

    मोदी सरकार एक और सरकारी कंपनी बेचने की तैयारी में, खरीदारों की लिस्ट में कई बड़े नाम

    Sat Apr 16 , 2022
    नई दिल्ली: देश में सरकारी कंपनियों का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है. अब इसमें एक और नाम जुड़ने जा रहा है. एयर इंडिया के बाद केंद्र की मोदी सरकार एक और सरकारी कंपनी को बेचने की तैयारी कर ली है. एचएलएल लाइफकेयर (HLL Lifecare) की कमान अब प्राइवेट हाथों में सौंपी जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved