डेस्क: हवाई जहाज से जब भी हम यात्रा करते हैं तो बहुत सारी सुविधाओं का ख्याल दिमाग में आता है. लेकिन एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उन पांच चीजों का खुलासा किया है, जिन्हें उड़ान से पहले या उड़ान के दौरान कभी नहीं करना चाहिए. अगर आपने किया तो काफी महंगा पड़ सकता है. इसमें टेकऑफ से पहले स्कूबा डाइविंग और थर्ड पार्टी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शामिल है.
न्यूयॉर्क की रहने वाली फ्लाइट अटेंडेंट लेयशा पेरेज अक्सर एयरलाइन हैक्स के बारे में जानकारी देती रहती हैं. अपने टिकटॉक वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करती रहती हैं. उसके वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. लेयशा ने कहा, जब आप लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हों तो एयरलाइंस का खाना बहुत बार नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इसमें सोडियम काफी ज्यादा होता है, जो प्रिजर्वेटिव का काम करता है. अगर आप ज्यादा खाएंगे तो आपकी सेहत पर बुरा असर होगा.
थर्ड पार्टी साइट से टिकट न खरीदें
पेरेज ने कहा, कभी भी थर्ड पार्टी साइट से टिकट न खरीदें. खासकर अगर आप अपने बच्चों के साथ सीटें चाहते हैं तब. उन्होंने कहा, कई बार पेरेंट्स आते हैं और वे अत्यधिक क्रोधित होते हैं क्योंकि उन्हें अपने बच्चे के बगल वाली सीट नहीं मिलती. इसकी वजह से वे बोर्डिंग में देरी कर देते हैं. क्योंकि वे कहते हैं, मुझे अपने बच्चे के बगल वाली सीट चाहिए. लेकिन जब आप थर्ड पार्टी से टिकट बुक करते हैं तो क्रू मेंबर ऐसा नहीं कर सकते. क्योंकि दुर्भाग्य से कई प्लेटफॉर्म बेतरतीब ढंग से सीटें वितरित करते हैं. आपको बस वही देते हैं जो उनके पास है. इसका साफ मतलब है कि कई लोगों को एक साथ सीट मिल पाना लगभग नामुमकिन है.
48 घंटे पहले तक स्कूबा डाइविंग न करें
एक और खुलासा करते हुए पेरेज ने कहा, टेकऑफ़ से 48 घंटे पहले तक स्कूबा डाइविंग न करें. इससे डीकंप्रेसन बीमारी हो सकती है क्योंकि आपने शरीर को अतिरिक्त नाइट्रोजन से छुटकारा पाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया है. उपद्रवी यात्रियों को समझाते हुए पेरेज ने कहा, विमान में कभी हंगामा करने की कोशिश न करें. ऐसे लोगों को तुरंत विमान से उतार दिया जाता है. एयरलाइंस का साफ नियम है कि आपकी वजह से अन्य पैसेंजर्स को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. पेरेज ने कहा, लोग हर समय हम पर अपना गुस्सा निकालते हैं, वे हम पर क्रोधित होते हैं, लेकिन मैं जो समझने की कोशिश करती हूं और जो मैं अन्य फ्लाइट अटेंडेंट को बताने की कोशिश करती हूं वह यह है कि इसे व्यक्तिगत न लें.
तकिया-कंबल घर से लाएं
क्रू मेंबर पेरेज ने एक और महत्वपूर्ण खुलासा किया. उन्होंने कहा, एयरलाइंस के कंबल और तकिये का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए. इसकी सफाई आमतौर पर बहुत कम हो पाती है. जब आपको लंबी दूरी की उड़ान लेनी हो तो तकिये और कंबल अपने घर से लाना ठीक होगा. क्योंकि उसकी सफाई को लेकर आपको कोई चिंता नहीं होगी. उसमें किसी तरह का संक्रमण नहीं होगा और आपको बीमारी का खतरा नहीं होगा. पेरेज का यह वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved