• img-fluid

    भारत के खिलाफ कभी ना चलें दांव, आखिर आनंद महिंद्रा ने क्यों कही ये बात?

  • February 04, 2023

    नई दिल्ली: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को लोग उनकी बेबाकी (impunity) के लिए जानते हैं. अक्सर सोशल मीडिया (social media) पर उनकी पोस्ट (Post) बड़े से बड़े तीस मार खां (Tees Maar Khan) को निरुत्तर कर देती है. अब हाल ही में उन्होंने ग्लोबल मीडिया (global media) को लगभग चेतावनी वाले अंदाज में कहा है कि ‘वह भारत (India) के खिलाफ कोई दांव ना खेले…’ जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा…?

    मौजूदा समय में भारतीय कारोबार जगत में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का मामला छाया हुआ है. इस रिपोर्ट ने जहां उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी समूह के शेयर्स को खस्ताहाल बनाया हुआ है. वहीं अडानी ग्रुप के लिए भी बड़ा संकट खड़ा किया है. ऐसे में ग्लोबल मीडिया में भारत के भविष्य में दुनिया की आर्थिक ताकत बनने को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. आनंद महिंद्रा ने इसी संदर्भ में अपना बयान दिया है.

    भूकंप, सूखा, मंदी, युद्ध, भारत ने बहुत कुछ देखा
    आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में कहा, ”देश के बिजनेस सेक्टर में छाए मौजूदा संकट को लेकर ग्लोबल मीडिया में चर्चा चल रही है कि कहीं ये घटना भारत के वैश्विक इकोनॉमिक फोर्स बनने के लक्ष्य को कमजोर ना कर दे. मैं एक लंबी उम्र जी चुका हूं और अपने देश को भूकंप, सूखा, मंदी, युद्ध और आतंकवादी हमलों से जूझते देखा है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि ‘आपको (ग्लोबल मीडिया) कभी भी भारत को कमतर नहीं आंकना चाहिए.”


    हिंडनबर्ग ने शेयर बाजार को हिलाया
    अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने हाल में पूरे भारतीय शेयर बाजार को हिलाकर रख दिया है. 24 जनवरी को जारी एक रिपोर्ट में हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि अडानी ग्रुप ने अपने शेयरों की कीमत को बढ़ा-चढ़ाकर रखा है. इतना ही नहीं समूह की कई कंपनियों ने अकाउंटिंग फ्रॉड किया है. अडानी समूह ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है. लेकिन अडानी समूह की कंपनियों पर इसका असर साफ देखा जा सकता है.

    समूह की कुछ कंपनियों के शेयर 50 प्रतिशत टूट गए हैं. अडानी ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 120 अरब डॉलर की कमी आई है. समूह के मालिक गौतम अडानी जो हाल फिलहाल तक दुनिया के तीसरे और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, अब काफी पीछे पहुंच गए हैं. इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2023 में 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. जबकि 2022 में ये 6.8 प्रतिशत रही है.

    Share:

    पूरी प्रॉपर्टी छोटे बेटे को दे देगी, इस शक में बड़े बेटे ने बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला

    Sat Feb 4 , 2023
    साहिबगंज: झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज जिले (Sahibganj district) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां कलयुगी बेटों (Kalyugi sons) ने अपने बुजुर्ग मां (old mother) को मौत (Death) के घाट उतार दिया. दरअसल, 73 साल की बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) के छोटे बेटे के साथ रहने के कारण बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved