इंदौर। शहर के बायपास को वाहन चालकों के लिए और सुरक्षित करने के लिए मांगलिया से राऊ के बीच दोनों तरफ के मुख्य मार्गों के आसपास जालियां लगाई जाएंगी। इस काम पर नेशनल हाईवे 15 करोड़ रुपए खर्च करेगा, लेकिन यह काम आईडीए करेगा, क्योंकि वह स्थानीय एजेंसी है। यदि एनएचएआई यह काम करती तो मंजूरी, टेंडर आदि प्रक्रिया मुख्यालय से होती और उसमें काफी समय लगता।
बायपास के कैरेज-वे पर जगह-जगह लोगों ने डिवाइडर तोडक़र रास्ते बना दिए हैं। वहां से वाहन और लोग सडक़ पार करते हैं। इससे उनके बायपास पर तेजी से गुजरने वाले वाहनों के टकराने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसी वजह से मांगलिया से राऊ जंक्शन के बीच पूरे सेक्शन पर जालियां लगाकर इस आवाजाही पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था। उसी क्रम में एनएचएआई ने जालियां लगाने का फैसला लिया था। एमआर-10 जंक्शन पर मॉल खुलने के बाद एकाएक ट्रैफिक जाम और लोगों के जहां-तहां वाहन खड़े करने की समस्या बढ़ गई थी। जंक्शन पर तो ताबड़तोड़ जालियां लगवा दी गईं, लेकिन यही काम बाकी हिस्से में भी होना है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष असाटी ने बताया कि तय राशि आईडीए को दे दी गई है। अब जालियां लगाने का काम आईडीए करेगा। उन्होंने बताया कि जी-20 बैठक के मद्देनजर बायपास पर सफाई और रोड मार्किंग का काम तेजी से किया जा रहा है।
सेंट्रल लाइटिंग के लैम्प सुधारेंगे
बायपास पर अलग-अलग हिस्सों में लगी सेंट्रल लाइटिंग के बंद लैंप सुधरवाए जा रहे हैं, ताकि रात में बायपास का सफर सुरक्षित हो सके।
इंदौर-इच्छापुर रोड पर डामरीकरण
इसके साथ ही इंदौर-इच्छापुर रोड पर डामरीकरण भी किया गया है, जिससे यह रास्ता सुरक्षित हो गया है। बारिश के बाद यह रोड बहुत खस्ताहाल हो गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved