• img-fluid

    नीदरलैंड्स ने तोड़े साउथ अफ्रीका के सपने, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, Pak-Ban के लिए खुले रास्ते

  • November 06, 2022

    एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. एडिलेड (Adelaide) में खेले गए रोमांचक मुकाबले में कमजोर नीदरलैंड्स (Netherlands) टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa ) को 13 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसी नतीजे के साथ ही भारतीय टीम (Indian team) सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. जबकि अफ्रीकी टीम बाहर हो गई है.

    अब ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी? इसका फैसला कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के बाद हो जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. यानि साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही ग्रुप-2 का पूरा समीकरण ही बदल गया है.


    भारतीय टीम आखिरी मैच हारकर भी सेमीफाइनल में
    बता दें कि भारतीय टीम का आज जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबला होना है. अब यदि भारतीय टीम यह मैच हारती भी है, तब भी वह सेमीफाइनल (semi-finals) के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, क्योंकि टीम इंडिया अभी 6 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप-2 में टॉप पर है. जबकि अफ्रीका टीम 5 अंक के साथ बाहर हो गई है.

    कुछ ही देर में एडिलेड में पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan and Bangladesh) के बीच मुकाबला खेलना जाना है. इन दोनों ही टीमों के अभी बराबर 4-4 अंक हैं. ऐसे में इन दोनों ही टीमों में से जो भी मैच जीतेगी, वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, क्योंकि उसके अफ्रीका के मुकाबले एक अंक ज्यादा यानि 6 पॉइंट्स हो जाएंगे.

    फिर चोकर्स साबित हुई साउथ अफ्रीका टीम
    साउथ अफ्रीका टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप में चोकर्स साबित हुई है. उसके पास यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका था. सामने कमजोर नीदरलैंड्स टीम थी, लेकिन अफ्रीकी टीम एक बार फिर मौका भुना नहीं सकी. मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस भी जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी.

    मगर पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स टीम ने 4 विकेट पर 158 रनों का स्कोर बना दिया. टीम के लिए कॉलिन एकरमेन ने 26 बॉल पर ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इनके अलावा स्टीफन मेबर्ग ने 37 और टॉम कूपर ने 35 रन बनाए.

    इसके बाद 159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही. बीच में टीम संभली भी, लेकिन आखिर में आकर एकदम लड़खड़ा गई. अफ्रीकी टीम ने 112 से 141 के बीच 8 विकेट गंवाए और मैच हाथ से निकल गए. अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन रिली रोसो ने बनाए.

    Share:

    पुतिन ने भगोड़े सैनिकों को गोली मारने का दिया आदेश! रूस की ब्लॉकिंग यूनिट पहुंची यूक्रेन

    Sun Nov 6 , 2022
    मॉस्को/लंदन। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) में मैदान छोड़कर भागने वाले रूसी सैनिकों (soldiers) को गोली मारने का आदेश दिया है। पुतिन के खास वफादार सैन्य अधिकारियों के नेतृत्व में रूस की कई ब्लॉकिंग यूनिट (blocking unit) यूक्रेन पहुंच चुकी हैं। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय (British Defense Ministry) ने खुफिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved