img-fluid

Netflix युजर्स को जल्‍द देगा नया तोहफा, TV शो और मूवी देखने के साथ खेल सकेंगे गेम्‍स

November 05, 2021

अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन हैं और आए दिन नए गेम्स की तलाश में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल नेटफ्लिक्स (Netflix) अब आकर्षक गेमिंग सेक्टर में एंट्री करके टेलीविजन शो और मूवी से जुड़े कंटेंट पेश कर रहा है। वीडियो स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया है कि वो भारत (India) समेत दुनिया भर में पेड मेंबर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर 5 मोबाइल गेम लॉन्च करेगी। इन गेम्स को सभी मौजूदा यूज़र्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एंड्रॉयड डिवाइस पर गेम खेल सकते हैं।

कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुनिंदा यूरोपीय बाजारों (European markets) में ये पहले ही लॉन्च कर दिए गए हैं, जिसमें ये अगस्त महीने में पोलैंड और सितंबर महीने में स्पेन और इटली में लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने पांच नए गेमिंग टाइटल्स लॉन्च किए। इस टाइटल्स का नाम है- स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984, स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम, कार्ड ब्लास्ट, टीटर अप और शूटिंग हुप्स हैं। बता दें कि ये सभी गेम नेटफ्लिक्स एक्सक्लूसिव(game netflix exclusive) हैं और नेटफ्लिक्स के डेवलपर अकाउंट के तहत गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश हुए हैं।

नेटफ्लिक्स के गेम डेवलपमेंट के VP Mike Verdu ने कहा कि हम अलग अलग गेम्स की एक लाइब्रेरी बनाने के लिए फोकस कर रहे हैं, जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ होगा। हालांकि अन्य पारंपरिक गेमों के उलट, इन खेलों में कोई विज्ञापन या इन-ऐप खरीदारी नहीं होती है। इनमें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता। लॉन्चिंग के समय यह सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए मुहैया कराया जाएगा। आप इन गेम्स को अपने मोबाइल ऐप के होम पेज के गेम सेक्शन में या गेम्स टैब के के जरिए खोल सकते हैं। हालांकि ये गम किड्स प्रोफाइल पर नहीं दिखेंगे।



कैसे आप भी खेल सकते हैं गेम
गेम टैब के जरिए नेटफ्लिक्स के यूज़र्स अपनी पसंद के किसी भी गेम को सेलेक्ट कर सकेंगे, जिसके बाद यूज़र्स Google Play Store पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

यहां से वे गेम डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। एक बार इंस्टॉल हो जाने पर गेम को नेटफ्लिक्स ऐप के जरिए आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। यूज़र्स इन गेम्स को एक ही अकाउंट के जरिए कई मोबाइल डिवाइस पर खेल सकेंगे।

वर्ड ने अपने एक नोट में कहा है कि कुछ मोबाइल गेम के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत हो सकती है, जबकि अन्य ऑफलाइन खेलने के उपलब्ध होंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे गेम कई भाषाओं में मौजूद हैं।

लिहाजा पसंदीदा भाषा में गेम आपके नेटफ्लिक्स प्रोफाइल में सेट की गई भाषा पर डिफाल्ट होंगे। हालांकि, अगर कोई गेम अभी तक उस भाषा में उपलब्ध नहीं है, तो वह डिफाल्ट के रूप से अंग्रेज़ी में होगा।

Share:

मनी लॉड्रिंग मामले में ED आज करेगी पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे से पूछताछ

Fri Nov 5 , 2021
मुंबई । मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) का ईडी (ED) ने गुरुवार को मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। देशमुख का स्वास्थ्य स्थिर है। उन्हें ईडी ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। इस बीच ईडी ने देशमुख के बेटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved