मुंबई। Netflix देखना हर OTT लवर को पसंद है और Netflix Password बहुत ही कॉमन है। ये तो हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं कि कई ऐसे लोग होते हैं जिन्होंने अपना नेटफ्लिक्स पासवर्ड कई लोगों के साथ शेयर किया होता है। यानी एक ही Netflix Subscription कई अलग-अलग डिवाइस में चल रहा होता है लेकिन अब कंपनी इस ट्रेंड पर ब्रेक लगाने वाली है।
एक ही सब्सक्रिप्शन लेकर लोग अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों के साथ पासवर्ड शेयर कर देते हैं जिससे कि हर कोई कंटेंट का लुत्फ उठा पाए। लेकिन इस वजह से यूजर्स का तो फायदा हो रहा है तो वहीं कंपनी का नुकसान, इसी बात को देखते हुए अब कंपनी पासवर्ड शेयरिंग पर ब्रेक यानी इसे बंद करने का सोच रही है।
क्या बदल जाएगा?
Netflix शेयरिंग फंडे को दूर करने के लिए दो नए फीचर लाने पर काम कर रही है, पहला एड एक्स्ट्रा मेंबर और दूसरा ट्रांसफर प्रोफाइल टू न्यू अकाउंट।
क्या होगा एड एक्स्ट्रा मेंबर ऑप्शन
इस ऑप्शन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम Netflix plans वाले मेंबर्स दो लोगों के लिए सब-अकाउंट एड कर सकेंगे। इन सब-अकाउंट्स के भी खुद के लॉग-इन और पासवर्ड होगा और ये कम कीमत में उपलब्ध होंगे। इन फीचर्स की टेस्टिंग कोस्टा रिका, चिली और पेरू में हो रही है और कहा जा रहा है कि इनकी कीमत चिली में 2,380CLP, कोस्टा रिका में $2.99 और पेरू में 7.9PEN होगी।
कुल मिलाकर कंपनी स्टैंडर्ड और प्रीमियम Netflix plans वाले यूजर्स को जल्द ही अपने अकाउंट के साथ दो लोगों को जोड़ने के लिए दो सब-अकाउंट्स को क्रिएट करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी लेकिन इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे चुकाने होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved