नई दिल्ली। Netflix अब वीडियो गेम (Video game) के मार्केट में भी जल्द आ सकता है. अभी Netflix सिर्फ मूवीज और टीवी शोज ऑफर करता है लेकिन ये जल्द गेमिंग मार्केट में भी उतरना चाहता है. इसके लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने Electronic Arts और फेसबुक के पूर्व एग्जीक्यूटिव Mike Verdu को गेम डेवलपमेंट का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार Netflix अब वीडियो गेमिंग मार्केट में भी उतरना चाहता है. ये इस सेक्टर में अगले साल उतर सकता है. गेम एक नए प्रोग्रामिंग जॉनरा के साथ उतारा जा सकता है. ये डॉक्यूमेंट्री और स्टैंडअप स्पेशल्स की तरह ही होगा.
इस सर्विस को शुरू में बिना किसी चार्ज के मुफ्त में दिया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार ये कदम Netflix अमेरिकी सैचुरेटेड मार्केट में और बढ़ने के लिए उठा रहा है. इसके अलावा Netflix ने अनाउंस किया है वो दो नए सर्विसेज को लॉन्च कर रहा है. Netflix Kids Recap Email और Kids Top 10 row सर्विसेज को लॉन्च कर रहा है. इससे ये प्लेटफॉर्म और ज्यादा बच्चों के लिए फ्रेंडली बन सकेगा. Kids Top 10 row फीचर से 10 सबसे ज्यादा पॉपुलर टाइटल बच्चों के लिए दिखाया जाएगा. ये डेली अपडेट होगा. Kids Recap Email फीचर से पैरेंट्स को किड्स के इनसाइट्स का प्रीफरेंस भेजा जाएगा.
इससे से पहले भी Netflix के वीडियो गेमिंग मार्केट में जल्द उतरने की खबर आई थी. इसकी चर्चा सबसे पहले तब हुई जब इसने Stranger Things मोबाइल गेम को फ्री में खेलने के लिए ऑफर किया. इसको E3 2019 में अनाउंस किया गया था. मई में Netflix ने अनाउंस किया वो वीडियो गेम मार्केट में इन्वेस्टमेंट को बूस्ट करने के लिए एग्जीक्यूटिव की तलाश कर रहा है. इससे पहले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इंटरएक्टिव मूवीज और TV शोज जैसे Black Mirror: Bandersnatch and Carmen Sandiego के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुका है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved