img-fluid

Netflix ला रहा है सस्ता Mobile+ प्लान, HD क्वालिटी समेत मिलेंगे ये फायदे

March 12, 2021

नई दिल्ली। भारत में बढ़ते ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बढ़ते यूजर्स के बीच नेटफ्लिक्स (Netflix) ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए एक एंट्री लेवल प्लान की तैयारी की है। नेटफ्लिक्स भारत में अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए नया प्लान लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए एक नया मोबाइल प्लान लेकर आया है।

इसके तहत आप सिर्फ 299 रुपये में HD क्वालिटी में पूरे महीने Netflix का आनंद उठा पाएंगे। Netflix के इस नए प्लान के जरिए यूजर्स एक समय में केवल एक स्क्रीन पर HD क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे। इस प्लान के जरिए यूजर्स मोबाइल, टैबलेट या डेस्कटॉप/लैपटॉप किसी में भी कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे।

Netflix के इस प्लान का नाम Mobile+ है और टेस्टिंग पीरियड के दौरान इसके लिए यूजर्स से हर महीने में 299 रुपये लगेगा।रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए Mobile+ प्लान की टेस्टिंग फिलहाल चुनिंदा ग्राहकों के साथ की जा रही है और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने पर इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।

इस प्लान में केवल SD क्वॉलिटी में कंटेंट ऑफर किया जाता है। ऐसे में जो यूजर्स HD क्वॉलिटी कंटेंट के साथ सस्ता नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, वो टेस्टिंग पीरियड के दौरान Netflix का Mobile+ प्लान चुन सकते हैं। मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया के मुकाबले मोबाइल में Netflix स्ट्रीम करने वालों की तादाद भारत में ज्यादा है। नए Mobile+ प्लान की टेस्टिंग की एक बड़ी वजह ये भी हो सकती है।

Share:

Chief Minister Mamata Banerjee की हालत स्थिर, प्लास्टर को आज कटेंगे डॉक्‍टर

Fri Mar 12 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नंदीग्राम (Nandigram) में चुनाव प्रचार (election campaign) के दौरान घायल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee,) की हालत स्थिर (stable condition) है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक प्रगति हुई है। सरकारी अस्पताल एसएसकेएम के डॉक्टरों ने बताया कि बनर्जी को रात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved