नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने के लिए काफी दिनों से काम कर रहा है, और अब कंपनी ने उन यूज़र्स के लिए बुरी खबर का ऐलान किया है जो दोस्तों, रिश्तेदारों को भी अपना पासवर्ड दे देते हैं. लेकिन अब ऐसे यूज़र्स को अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी. नेटफ्लिक्स ने बताया है कि एक अकाउंट का एक्सेस सिर्फ एक के लिए होता है, और अगर यूजर अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट को उसी घर में रहने वाले किसी दूसरे शख्स के साथ भी शेयर करता है तो अलग से पैसे देने होंगे.
मालूम हुआ है कि यूज़र्स को हर महीने 7.99 डॉलर (करीब 661 रुपये) चुकाने होंगे. मौजूदा समय में फिलहाल के लिए कीमत और प्रक्रिया ऑस्ट्रेलिया समेत 100 देशों में शुरू होने जा रही है. इन देशों में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील जैसे देश शामिल हैं. उदाहरण के तौर पर अगर ऑस्ट्रेलिया में कोई प्राइमरी यूजर किसी दूसरे से पासवर्ड शेयर करता है तो उसे अडिशनल पेमेंट करनी होगी.
पासवर्ड शेयरिंग के लिए होंगे 2 तरीके: अगर आप नेटफ्लिक्स यूजर अपना पासवर्ड किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो उसे ट्रांसफर प्रोफाइन ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपसे निर्धारित चार्ज लिया जाएगा. वहीं, दूसरा ऑप्शन buy for extra member है, जिसके ज़रिए यूजर अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड उस व्यक्ति को दे सकते हैं जो उनके साथ न रह रहता हो. इसके लिए कंपनी तय राशि वसूलेगी.
अब नहीं है ‘Love is sharing a password’ नेटफ्लिक्स ने दावा करते हुए कहा कि कंपनी हमेशा से पासवर्ड शेयर करने के खिलाफ नहीं थी, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने खुद 2017 में ट्वीट करके ‘Love is sharing a password’ की बात कही थी.
लेकिन अब स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स का कहना है कि इससे रेवेन्यू पर असर पड़ रहा था. कंपनी ने बताया कि इस साल की शुरुआत में 100 मिलियन से ज़्यादा अकाउंट होल्डर अपने पासवर्ड आपस में शेयर कर रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved