• img-fluid

    Netflix लेकर आया नया फीचर, झपकी लगते ही रूक जाएगी सीरीज, ऐसे करें Activate

  • February 03, 2021


    इन दिनों मनोरंजन के लिए काफी लोग Netflix देख रहे हैं। इस OTT प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां मूवी या सीरीज के बीच कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाता। साथ ही आप अपनी पसंद की सीरीज या मूवी देख सकते हैं। अब इस बीच Netflix एक ऐसा स्मार्ट फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आपका इंटरनेट डेटा भी बचेगा।

    क्या है Netflix?
    सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर Netflix है क्या। Netflix एक ऐप है जिसमें दुनिया के पॉपुलर फिल्मों और वेब सीरीज का मजा लिया जा सकता है।

    Netflix में आया watch timer
    Thesun की रिपोर्ट के मुताबिक Netflix ने एक नया watch timer फीचर लॉन्च किया है। इसकी खासियत ये है कि आप अपने हिसाब से स्क्रीन टाइम सेट कर सकते हैं। तय समय के बाद Netflix अपने आप बंद हो जाएगा।


    आंख लगने पर रुक जाएगा Netflix
    इस नए फीचर की एक खास बात ये है कि अगर आप अपनी कोई मनपसंद मूवी या सीरीज देख रहे हैं और नींद आ जाए तो Netflix अपने आप रुक जाएगा। इससे आपका डेटा खर्च होने से बचेगा और मूवी को रिवाइंड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    एंड्रॉयड यूजर्स के लिए watch timer शुरू
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक Netflix ने पूरी दुनिया में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी सभी यूजर्स तक ये फीचर नहीं पहुंचा है।

    ऐसे करें एक्टिवेट
    अगर आपके Netflix में ये फीचर आ चुका है तो आपको हर मूवी या सीरीज खोलते ही एक टाइमर (Timer) आइकन नजर आएगा। इस आइकन को क्लिक करते ही कई ऑप्शन नजर आएंगे। यहां अपने हिसाब से 15 मिनट, 30 मिनट या फिर 45 मिनट को चुनें। इसके अलावा एक Finish Show का ऑप्शन भी है। आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं

    Share:

    बदलेगा इंदौर की यातायात व्यवस्था का चेहरा

    Wed Feb 3 , 2021
    शहर के यातायात को सुव्यवस्थित करने हेतु मंत्री श्री सिलावट ने की गृह मंत्री से चर्चा इंदौर l गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने आज भोपाल में जल संसाधान मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निवास पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर शहर की जनता को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved