मुंबई। कोरोना काल में थिएटर बंद होने के चलते सिनेमा प्रेमियों का सहारा बने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) ने 41 नई लोकप्रिय मनोरंजक फिल्मों के डिजिटल प्रीमियर (Digital Premier) की घोषणा की है। लोकप्रिय श्रेणी में हिंदी में डब की गई ये फिल्में लॉन्च कैम्पेन के तौर पर एक साल में रिलीज होंगी। इस प्लेटफार्म ने छह प्रीमियर की तैयारी की है। जिसमें 13 फिल्में (Films),15 वेब सीरीज (Web series), चार डॉक्यूमेंट्री (Documentaries), छह स्टैंड अप कॉमेडी स्पेशल (Stand up Comedy special) और तीन रियलिटी शो (Reality Show) शामिल हैं। इसके साथ ही इंडियन प्रीडेटर सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
विदित हो कि समय तक एंटरटेनमेंट के मामले में चुप्पी साधे रहे निर्माता करण जौहर ने इस साल का अपना दूसरा बड़ा एलान किया। करण जौहर (Karan Johar) की डिजिटल एंटरटेमेंट कंपनी धर्माटिक ( Dharmatic Entertainment) ने चार और नए प्रोजेक्ट की भी घोषणा की है। अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन (Anushka Sharma Production) वेंचर Mai भी इस नए प्रोजक्ट का हिस्सा है। वहीं नीना गुप्ता और मसाबा भी ‘मसाबा मसाबा’ सीरीज के सेकेंड सीजन के साथ दोबारा दर्शकों के सामने आने की कतार में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved