नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास एक से बढ़कर एक कई सस्ते और शानदार प्लान्स मौजूद हैं जो कम कीमत में यूजर्स को डेटा और कॉलिंग के अलावा OTT Apps का भी बेनिफिट ऑफर करते हैं। हम आज आपको एक ऐसे सस्ते Jio Plan के बारे में बताएंगे जिसके साथ आपको Amazon Prime Video के अलावा Netflix और Disney Plus Hotstar जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
इस Jio Plan के साथ कंपनी अपने यूजर्स को 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करती है, साथ ही यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लान के साथ आपको प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
इस Jio Postpaid Plan के साथ कंपनी यूजर्स को एक नहीं बल्कि कई OTT Apps का फायदा देती है। इस प्लान के साथ आपको 1 साल के लिए Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन के अलावा Netflix और Disney+ Hotstar जैसे ऐप्स का मुफ्त एक्सेस प्रदान करती है। इन ओटीटी ऐप्स के अलावा आपको Jio Tv, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
जियो की तरह एयरटेल के पास भी अपने यूजर्स के लिए 399 रुपये वाला प्लान है लेकिन इस प्लान के साथ सिर्फ 40 जीबी डेटा ही दिया जाता है। साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ केवल कंपनी का खुद का Amazon Xstream बेनिफिट मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved