img-fluid

Aranyak Trailer: नेटफ्लिक्स को भी समझ आया ‘भारत’ का मतलब, ‘अरण्यक’ के ट्रेलर लॉन्च पर दिखी नई टूलकिट

November 23, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र के जंगलों में मुंबई से कोई सवा सौ किमी दूर सोमवार की रात खूब मंगल हुआ। मौका था, नेटफ्लिक्स की अगले महीने रिलीज होने वाली सीरीज ‘अरण्यक’ के ट्रेलर रिलीज का। सीरीज की हीरोइन वैसे तो रवीना टंडन है जिनका इस सीरीज से डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है लेकिन इस शाम का मुख्य आकर्षण बने अभिनेता आशुतोष राणा जिन्होंने अपनी हाजिरजवाबी से लोगों का दिल जीत लिया। शाम का दूसरा आकर्षण रहा जंगल में भय का एक थ्रीडी प्रस्तुतीकरण जिसने ट्रेलर लॉन्च से पहले यहां शिलिम में मौजूद लोगों से खूब तालियां पाईं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान पत्रकारों के बैठने की जगह पर रोशनी न होने पर चुटकी लेते हुए आशुतोष ने कहा, ‘ये अच्छा है कि सवाल पूछने वाले की सूरत नहीं दिख रही नहीं तो अक्सर सवाल की नीयत पूछने वाले की सूरत के हिसाब से तय होने लगती है।’

वेब सीरीज ‘अरण्यक’ के ट्रेलर लॉन्च पर नेटफ्लिक्स की सीरीज निदेशक तान्या बामी कहती हैं, ‘नेटफ्लिक्स की कोशिश उन तमाम कहानियों को लोगों तक पहुंचाने की है, जिनमें सामूहिक मनोरंजन के साथ साथ देश के बेहतरीन रचनात्मक लोगों को साथ लाने की कूवत भी है। अगले महीने से लेकर आने वाले कई महीनों तक नेटफ्लिक्स अपने भारतीय दर्शकों के लिए ऐसी तमाम कहानियां लेकर आ रहा है, जिसमें लोगों को अपनापन दिखेगा और जिनकी कहानियों से उनका सीधा रिश्ता भी बनेगा।’ नेटफ्लिक्स ने ‘अरण्यक’ के बाद तमाम वेब सीरीज की रिलीज की योजना बना रखी है जिनमें ‘ये काली काली आंखें’ और ‘डीकपल्ड’ को काफी खास माना जा रहा है।


रवीना टंडन ने इस मौके पर कहा कि ‘अरण्यक’ से उनका डिजिटल डेब्यू उनकी अभिनय यात्रा का एक चक्र पूरा होने जैसा है। वह कहती हैं, ’30 साल पहले मैंने सिप्पी फिल्म्स के साथ बड़े परदे पर अपना डेब्यू फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से किया था और अब इसी प्रोडक्शन हाउस के साथ वह अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।’ रवीना ने कहा कि वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में उनका किरदार महिला सशक्तिकरण का एक नया अध्याय खोलने वाला किरदार है और इसमें तमाम उन भारतीय महिलाओं की शक्ति प्रतिध्वनित होती है जो परिवार का ख्याल रखने के साथ साथ अपने करियर में भी कुछ अच्छा करना चाहती हैं।  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

प्रेस कांफ्रेस में वेब सीरीज ‘अरण्यक’ के साथी सितारे जाकिर हुसैन, मेघना मलिक के अलावा इसके निर्देशक विनय वाइकुल, लेखक चारुदत्त और निर्माता व सीरीज रचयिता रोहन सिप्पी भी मौजूद थे। लेकिन, सीरीज में रवीना टंडन के किरदार के ससुर का किरदार कर रहे आशुतोष राणा इस शाम सबके आकर्षण का केंद्र बने रहे। उन्होंने कहा कि भय उन्हें किसी बाहरी चीज से नहीं लगता, भय उन्हें खुद से लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर इंसान के भीतर अच्छाई और बुराई का संघर्ष चलता रहता है और उन्हें भय यही रहता है कि कभी उनके भीतर की नकारात्मकता उन पर हावी न हो जाए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सवाल चाहे जितने अंधेरों से आएं, जवाब हमेशा उजालों से ही आने चाहिए।

सीरीज के निर्माता और रचयिता रोहन सिप्पी ने इस मौके पर बताया कि वेब सीरीज ‘अरण्यक’ कहानी इसके लेखक चारुदत्त के निजी अनुभवों से निकली है। वह शिमला में छुट्टियां मनाने गए थे और वहीं का एक किस्सा आगे चलकर इस सीरीज में बदल गया है। सीरीज की कहानी के मुताबिक अपने परिवार के लिए साल भर की छुट्टी की योजना बना रही एक महिला कोतवाल के थाने में ऐन नए कोतवाल के आने के दिन एक ऐसा केस आ जाता है जिसकी तह तक जाने के लिए वह हर जोखिम उठाना चाहती है। निर्देशक विनय वाइकुल ने इस दौरान शूटिंग में आईं दिक्कतों और इस दौरान बर्फबारी के बने आकस्मिक संयोगों की भी चर्चा की।

Share:

दिल्‍ली एम्स में आया नए तरह का फंगस, डॉक्टर भी हैरान

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्ली। अभी वैश्विक महामारी कोरोना तो पूरी तरह से शांत नहीं हुआ कि आए दिन नए नए फंगस भी और लोगों को मुसीबतें बढ़ा रहे है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ब्लैक और वाइट फंगस (Black and White Fungus) सामने आया कि अब एक नए तरह के फंगस से होने वाली मौतें हैरान कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved