डेस्क: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आज प्रोस्टेट रिमूवल सर्जरी सर्जरी होने वाली है. उनके ऑफिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नेतन्याहू ने यरुशलम के हदासा मेडिकल सेंटर में जांच कराई थी, जिसमें उनके यूरिन के रास्ते में इनफेक्शन मिला है. जिसकी वजह से प्रोस्टेट बढ़ गया है. जिसके कारण आज उनकी सर्जरी होने वाली है.
बीते एक साल के अंदर नेतन्याहू की ये दूसरी सर्जरी है. इसके पहले मार्च महीने में नेतन्याहू की हर्निया की सर्जरी की गई थी. इसके साथ ही डॉक्टरों की सलाह के बाद उनके शरीर में पेसमेकर भी लगाया गया था. जुलाई 2023 में एरिदमिया से पीड़ित होने के बाद नेतन्याहू को पेसमेकर इंप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस वजह से इजराइल में कई लोगों के बीच प्रधानमंत्री के हेल्थ के बारे में काफी अटकलें लगाई जाने लगीं थीं.
हार्ट अरिदमिया या दूसरी हेल्थ कंडीशन को लेकर कोई सबूत नहीं है. हालांकि प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री को साल में एक बार अपनी हेल्थ रिपोर्ट जारी करनी होती है, लेकिन नेतन्याहू ने 2016 से 2023 के आखिर तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं की. इसके बाद से ही ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं नेतन्याहू अपनी कोई बीमारी तो नहीं छिपा रहे हैं.
बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार का मुकदमा जनवरी 2020 में शुरू हुआ था. इसी के साथ वे धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना करने के लिए अदालत में पेश होने वाले पहले इजरायली प्रधानमंत्री बन गए थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी व्यापारियों से सिगार और शैंपेन जैसे तोहफे लिए थे. इन्हीं सब मामलों में हाल ही में नेतन्याहू ने अपना बयान दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने खुद को निर्देाष बताया था. इसके साथ ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इजरायल की अटॉर्नी जनरल गाली बहारव-मियारा ने पुलिस को जांच का आदेश दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved