ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) के शंकरपुर (Shankarpur) में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (international cricket stadium) का निरीक्षण करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने वहा पहुंचने के बाद बल्ला थामा और पांच ओवर तक बल्लेबाजी भी की, जिसमे सिंधिया ने कई चौके- छक्के भी जड़े, इस दौरान एक बार बोल्ड तो एक बार कैच आउट भी हुए। क्रिकेट में हाथ आजमाने के बाद सिंधिया ने अपनी फिटनेस दिखाते हुए मैदान में दौड़ भी लगाई, जिसमे उनके साथ दौड़ रहे उनके कार्यकर्ता संजय शर्मा गिर गए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (central minister) ने कहा यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस होकर दिसंबर 2022 तक तैयार हो जाएगा। जनवरी 2023 में इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (first international match) खेला जा सकता है।
कोरोना ने टाला था निर्माण
कोरोना संक्रमण के प्रभाव से निर्माण की गति धीमी पड़ गई थी। एमपीसीए (MPCA) के इस स्टेडियम में अभी साउथ-ईस्ट (southeast) और वेस्ट में काम चल रहा है। ईस्ट में स्टेयर्स के साथ बॉक्स बनने शुरू हो गए हैं। 60 बीघा में बन रहे इस स्टेडियम में रोज 200-250 श्रमिक अत्याधुनिक मशीनों के साथ तेजी से काम पूरा कर रहे हैं। मिड इंडिया सिविल इरेक्टेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार नवंबर 2022 तक काम पूरा हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved