• img-fluid

    चौराहों और गली-मोहल्लों से हटे नेताजी, अब निगम के गोदाम पहुंचे

  • March 17, 2024

    • 1200 से ज्यादा होर्डिंग, पोस्टर-बैनर हटाए, देर रात तक चली मुहिम

    इंदौर। नगर निगम की 7 रिमूवल टीमों ने कल आचार संहिता लगने के बाद शहरभर में नेताओं के होर्डिंग, पोस्टर- बैनर हटाने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लिए प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए बड़े-बड़े फ्लैक्स भी हटा दिए हैं। करीब 1200 से ज्यादा होर्डिंग, पोस्टर-बैनर जब्त कर निगम गोदामों में रखे गए हैं। आदर्श आचार संहिता के चलते निगम की टीमें हर बार सबसे पहली कार्रवाई शहरभर में लगे होर्डिंग, पोस्टर-बैनर हटाने से शुरू करती है। पिछले कुछ दिनों से निगम मुख्यालय में ही बड़े पैमानों पर नेताओं के होर्डिंग, पोस्टर-बैनर लटके हुए थे। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निगम पहुंचे थे।

    उसके बाद से वहां लगे होर्डिंग, पोस्टर-बैनर हटाए नहीं गए थे। कल निगम ने शुरुआत निगम परिसर से ही की और इसके बाद शहरभर के प्रमुख क्षेत्र राजबाड़ा, रीगल, पलासिया, भंवरकुआं, विजयनगर, एमआईजी, पाटनीपुरा, गीताभवन चौराहा सहित कई प्रमुख मार्ग और चौराहों से 1200 से ज्यादा होर्डिंग, पोस्टर-बैनर हटाए गए। अधिकारियों के मुताबिक इनमें कई सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, पोस्टर-बैनर भी हटाए गए हैं। जब्त प्रचार सामग्री राजकुमार ब्रिज के बोगदों में रखी गई है। यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।

    Share:

    कल दूसरे तेंदुए की तलाश, 6 किलोमीटर चला सर्चिंग ऑपरेशन

    Sun Mar 17 , 2024
    रेस्क्यू किए तेंदुए को जंगल में छोडऩे के बाद अब इंदौर। कल वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने दूसरे तेंदुए की तलाश में आरआर कैट परिसर में लगभग 6 घण्टे तक जमकर पसीना बहाया । लगभग 6 किलोमीटर तक चप्पा- चप्पा छान मारा, मगर टीम को कुछ हासिल नहीं हुआ। कैट संस्थान की सीमाएं 750 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved