नई दिल्ली: क्या आप भी स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं? ऐसे में आप हाई-स्पीड वाला इंटरनेट प्लान की तलाश करते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने होते हैं. अब इसका सॉल्यूशन लेकर एक ब्रॉडबैंड कंपनी लेकर आई है.
ब्रॉडबैंड कंपनी Excitel ने यूजर्स के लिए सस्ते हाई-स्पीड प्लान्स लॉन्च किए हैं. ये प्लान्स 400Mbps तक की स्पीड के साथ आते हैं. इसकी कीमत 599 रुपये से शुरू होती है और 833 रुपये तक जाती है. ये नए लॉन्च हुए प्लान्स कंपनी के फंक्शनिंग सिटी में उपलब्ध हो गए हैं.
आप Excitel की ब्रॉडबैंड सर्विस का फायदा मुंबई, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, बैंगलोर, हैदराबाद, लखनऊ, कानपुर, पटना, मेरठ, बरेली, प्रयागराज, जानसी, विशाखापत्तनम, गुंटूर, विजयवाड़ा, ऊना, वाराणसी, गोरखपुर, निजामाबाद और दूसरी जगहों पर उठा सकते हैं.
इन प्लान्स के अलावा ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर दूसरे प्लान्स भी ऑफर करते हैं. इसमें यूजर्स को 200Mbps और 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दी जाती है. नीचे आपको Excitel के नए ब्रॉडबैंड प्लान्स की डिटेल्स बता रहे हैं.
Excitel ये ब्रॉडबैंड प्लान्स 400Mbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ आते हैं.
3 महीने के ये प्लान लेने के लिए आपको प्रति महीने 833 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि 6 महीने के लिए अगर आप ये प्लान लेते हैं तो आपको 699 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे. इसके अलावा 9 महीने के लिए इस प्लान को एक्टिवेट करने पर आपको प्रति महीने 659 रुपये जबकि 12 महीने के लिए अगर आप ये प्लान लेते हैं तो आपको 599 रुपये हर महीने देने होंगे.
हालांकि, इन प्लान्स की कीमत टैक्स के साथ ज्यादा होगी. इसके साथ कंपनी आपको वैल्यू एडेड सर्विस भी देती है. इससे आपको टॉप ओटीटी चैनल्स का एक्सेस बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के मिलेगा. इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए यूजर Excitel ऐप के जरिए कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved