• img-fluid

    आठ महीनों में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.4 फीसदी बढ़कर 10.64 लाख करोड़ रुपये

  • December 15, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। चालू वित्त वर्ष 2023-24 (current financial year 2023-24) के पहले आठ महीनों (first eight months) में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह बजट अनुमान (Net Direct Tax Collection Budget Estimates) के 58.34 फीसदी यानी 10.64 लाख करोड़ रुपये (58.34 percent i.e. Rs 10.64 lakh crore) पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।


    वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक्स पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीने अप्रैल-नवंबर के दौरान शुद्ध कर संग्रह 10.64 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 23.4 फीसदी अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक रिफंड जारी करने से पहले सकल कर संग्रह अप्रैल-नवंबर की अवधि में 17.7 फीसदी बढ़कर 12.67 लाख करोड़ रुपये हो गया।

    मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 202324 में अप्रैल से नवंबर तक 2.03 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया। मंत्रालय के मुताबिक जिन मामलों में जारी रिफंड शुरू में विफल हो गया था, उनके लिए विशेष पहल की गई और बाद में वैध बैंक खातों में रिफंड जारी किया गया है। वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में प्रत्यक्ष कर (व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर) संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये और अप्रत्यक्ष कर (जीएसटी, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क) संग्रह 15.38 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है।

    Share:

    संसद की सुरक्षा में चूक पर विपक्ष का हंगामा, 14 सांसद शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित

    Fri Dec 15 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। संसद (Parliament) के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा (Both houses Lok Sabha and Rajya Sabha) में गुरुवार को विपक्ष ने संसद (Parliament) की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा (Issue of security lapse) उठाया और हंगामा किया। विपक्ष (Opposition created ruckus) प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से इस पर संसद में बयान चाहता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved