नई दिल्ली (New Delhi)। नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Limited) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) (Second quarter – July-September) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। मैगी और कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर में शुद्ध मुनाफा 37.28 फसदी (Net profit increased 37.28 percent) बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये (Rs 908.08 crore) रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 661.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 37.28 फसदी बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री 9.43 फीसदी बढ़कर 5,009.52 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4,577.44 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 5.92 फीसदी बढ़कर 3,954.49 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,733.12 करोड़ रुपये था।
कंपनी के मुताबिक नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 10.33 फीसदी बढ़कर 4,823.72 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,371.99 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, इसका निर्यात 9.56 फीसदी घटकर 185.80 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 205.45 करोड़ रुपये था। इसके अलावा परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.45 फीसदी बढ़कर 5,036.82 करोड़ रुपये रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved