img-fluid

नेस्‍ले इंडिया को अप्रैल-जून तिमाही में 746.6 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

July 26, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। दैनिक उपयोग (daily use) की डिब्बाबंद खाद्य वस्‍तुओं (packaged food company) की कंपनी (Nestle India Limited) नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6.9 फीसदी (Profit jumped 6.9 percent) उछलकर 746.60 करोड़ रुपये (Rs 746.60 crore) पर पहुंच गया है। पिछले साल सामान अवधि में कंपनी को 698.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 6.9 फीसदी बढ़कर 746.60 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 698.34 करोड़ रुपये रहा था। नेस्ले इंडिया की उत्पादों की बिक्री से आय भी 3.75 फीसदी बढ़कर 4,792.97 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 4,619.50 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका कुल व्यय 2.7 फीसदी बढ़कर 3,844.01 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून तिमाही में नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री भी 4.24 फीसदी बढ़कर 4,608.50 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की सामान अवधि में 4,420.77 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान उसकी कुल इनकम 3.64 फीसदी बढ़कर 4,853.07 करोड़ रुपये हो गई।

उल्‍लेखनीय है कि नेस्ले इंडिया लिमिटेड, स्विस कंपनी नेस्ले की भारतीय सहायक कंपनी है, जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसका मुख्यालय हरियाणा के गुड़गांव में स्थि‍त है। कंपनी के प्रमुख उत्पादों में भोजन, पेय पदार्थ, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी मुख्‍य रूप शामिल हैं।

Share:

शुक्रवार का राशिफल

Fri Jul 26 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.40, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – वर्षा श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी, शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved