img-fluid

सिर्फ 120 रुपये के लिए भांजे ने मामा को मौत के घाट उतारा, जानिए पूरा मामला

July 06, 2021

ग्वालियर। क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इंसान आज इतना गिर गया कि वह 100 रुपये के लिए दूसरे की जान तक ले सकता है। यह सुनने और पढ़ने में जरूर अटपटा लगे, लेकिन यह सच है। व्यक्ति के भीतर से इंसानियत खत्म हो रही है।मध्यप्रदेश में दिल को झकझोर देने वाली ऐसी ही वारदात सामने आई है।  सिर्फ 120 रुपये नहीं देने को लेकर भांजे ने अपने मामा की हत्या कर दी।

ग्वालियर में 4 जुलाई की देर रात दोनों के बीच मछली फ्राई करने के पैसे नहीं देने को लेकर बहस शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि भांजे ने अपने मामा पर करछी और चाकू से हमला कर दिया। घायल हालत में मामा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  फिलहाल, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मामा-भांजे के बीच आए दिन होते थे विवाद
परिजनों ने बताया कि कयूम खान मछली बेचता था। वहीं पास में भांजा कल्लू खान मछली फ्राई करने की दुकान खोले हुए था,  रविवार रात को कल्लू ने अपने मामा कयूम से 120 रुपये की मछली ली, लेकिन जब कयूम ने भांजे कल्लू से रुपये मांगे तो वो उसके साथ झगड़ा करने लगा। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कल्लू ने अपने मामा कयूम पर हमला कर दिया। कयूम खान के परिजनों का कहना है कि मामा-भांजे के बीच पहले भी कारोबार को लेकर विवाद होता रहा है।  परिजनों ने आरोपी कल्लू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Share:

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह को आया हार्ट अटैक, IGMC शिमला में भर्ती

Tue Jul 6 , 2021
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके और वयोवृद्ध कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) सोमवार की रात दिल का दौरा पड़ने के बाद से IGMC, शिमला में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ जनक राज पखरेतिया ने बताया कि 87 वर्षीय नेता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved