• img-fluid

    नेपाल के PM का भारत दौराः आज ‘प्रचंड’ से सीमा विवाद पर बात करेंगे PM मोदी

  • June 01, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Nepal PM Pushpa Kamal Dahal) ‘प्रचंड’ बुधवार (31 मई) को अपनी बेटी गंगा दहल (Ganga Dahal) के साथ चार दिवसीय भारत दौरे (India Visit) पर आए हैं. पीएम प्रचंड आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बॉर्डर विवाद (border dispute ) को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

    दरअसल, प्रधानमंत्री के रूप में प्रचंड का ये चौथा भारतीय दौरा है. आज प्रधानमंत्री मोदी और पीएम प्रचंड भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले ‘लैंड पोर्ट’ का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा रुपईडीहा लैंड पोर्ट में सलाहकार के रूप में तैनात ए पी सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे नई दिल्ली से इस लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे. सिंह ने बताया कि रुपईडीहा लैंड पोर्ट का निर्माण 115 एकड़ भूमि पर करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।


    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे नेपाल के पीएम प्रचंड
    वहीं, इस अवसर पर आज हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में खास लंच का भी आयोजन किया जाएगा. इसके बाद पीएम प्रचंड देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे. वो नई दिल्ली में नेपाल-भारत बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे. प्रचंड भारत में मौजूद नेपाली समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

    बीते दिन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया था, ‘‘नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. यह यात्रा भारत-नेपाल के घनिष्ठ और अनोखे संबंधों को नयी गति प्रदान करेगी।’

    Share:

    UFO पर रिसर्च: NASA ने की पहली पब्लिक मीटिंग, बताया- 800 से ज्यादा मामलों की हुई जांच

    Thu Jun 1 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US space agency NASA) आसमान में नजर आने वाली अज्ञात वस्तुओं (unidentified objects seen in the sky) यानी UFO को लेकर रिसर्च (Research on UFO) में जुटी है. इस रिसर्च को शुरू करने के लगभग एक साल बाद पहली बार नासा ने बुधवार देर रात (भारतीय समयानुसार) पब्लिक मीटिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved