भोपाल (Bhopal) । नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal) ‘प्रचंड’ 2 और 3 जून को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) उनकी अगवानी करेंगे। इंदौर पहुंचने पर उनका मारवाड़ी अंदाज में स्वागत किया जाएगा।
बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भारत दौरे पर और वे दिल्ली पहुंचे चुके हैं, जहां विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रचंड का स्वागत किया।
भारत में नेपाल के राजदूत डा. शंकर शर्मा और नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव भी स्वागत के लिए पहुंचे।
उन्होंने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड इंदौर में 2 जून को पूर्वान्ह पहुंचेंगे जहां पर उनका मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उज्जैन जाएंगे, जहां भगवान श्रीमहाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसी दिन प्रचंड इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसी दिन अपरान्ह में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को इंदौर और उज्जैन कलेक्टर को मंत्रालय से वीसी द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री की गरिमामय अगवानी, स्वागत और उनके सम्मान में होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ दिसंबर 2022 में नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। वे 31 मई को दिल्ली पहुंचें। इसके बाद दो और तीन जून को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved