काठमांडू (kathmandu) । नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई (Former Prime Minister of Nepal Baburam Bhattarai) ने मंगलवार को भारत के नए संसद भवन (new parliament building) में बने अखंड भारत भित्ति-चित्र को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भित्ति-चित्र में निकटतम पड़ोसी देश में प्राचीन भारतीय विचारों के प्रभाव का चित्रण किया गया है, जिससे अनावश्यक और हानिकारक राजनयिक विवाद पैदा हो सकते हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा उद्घाटन किए गए नए संसद भवन में बने भित्ति-चित्र अतीत के महत्वपूर्ण साम्राज्यों और शहरों को चिह्नित करता है।
नेपाली अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, भट्टराई की यह टिप्पणी भित्ति-चित्र में नेपाल के कपिलवस्तु और लुंबिनी को दिखाए जाने के बाद आई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष भट्टाराई ने ट्विटर पर चेतावनी दी कि यह भित्ति-चित्र नेपाल सहित पड़ोसी देशों में अनावश्यक और हानिकारक राजनयिक विवाद पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें भारत के अधिकांश निकटतम पड़ोसियों के बीच पहले से ही द्विपक्षीय संबंधों को खराब कर रहे विश्वास की कमी को और बढ़ाने की क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय राजनीतिक नेतृत्व को भित्ति-चित्र की वास्तविक मंशा और प्रभाव के बारे में समय पर जानकारी देनी चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved