img-fluid

नेपाल का प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर नौ महीने बाद लोगों के दर्शन के लिए फिर खुला

December 16, 2020

नेपाल का प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर नौ महीने बाद लोगों के दर्शन के लिए बुधवार यानी आज से फिर से खुल रहा है। पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट ने यह जानकारी दी है। ट्रस्ट ने बताया कि कोरोना काल में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की वजह से मंदिर को बंद कर दिया गया था। पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप ढकाल ने बताया, स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, भक्तों को मंदिर के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति दी जाएगी। सभी भक्तों को मंदिर में प्रवेश करते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मंदिर में प्रवेश करने वालों को विकास कोष की ओर से सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है।वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 20 मार्च 2019 को बंद कर दिए गए थे। कतार में खड़े लोगों की दूरी कम से कम दो मीटर रखी जाएगी। 

मंदिर बुधवार से खुलेगा, लेकिन अभी विशेष पूजा, भजन, गाने और अनुष्ठान गतिविधियों की तुरंत इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रदीप ढकाल ने कहा कि कोरोना के चलते हम खुद को प्रतिबंधित करने के लिए मजबूर थे। हम धीरे-धीरे विशेष पूजा, भजन और अन्य अनुष्ठानों को शुरू करेंगे। हालांकि, मंदिर में स्वास्थ्य सुरक्षा प्रक्रियाओं को अपनाने के चलते इन्हें अभी बंद किया गया है। हाल ही में विश्व हिंदू महासंघ के नेतृत्व में कई धार्मिक संगठनों ने पशुपति क्षेत्र में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया था। संगठनों का कहना था कि मंदिर 9 महीने से बंद था, इसलिए भक्त मंदिर में पूजा के लिए नहीं जा पा रहे थे। 

पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. मिलन कुमार थापा ने कहा कि कोरोना वायरस के जोखिम के बीच मंदिर काफी लंबे वक्त के बाद खोला जा रहा है, ऐसे में यहां विशेष सुरक्षा सतर्कता अपनाई जानी चाहिए। मंदिर बंद होने के चलते ट्रस्ट को 70 करोड़ नेपाली रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, कोरोना के दौरान भी नियमित रूप से प्रार्थना, आरती, भोजन प्रसाद जैसे अनुष्ठान मंदिर में होते रहे।

Share:

वैज्ञानिकों ने लाल सागर में पड़े टैंकर को हटाने का आदेश दिया, रिसाव से विनाशकारी परिणाम

Wed Dec 16 , 2020
वैज्ञानिकों ने लाल सागर में 1989 से पड़े एक्सॉन वाल्डेज टैंकर से लगातार हो रहे तेल के रिसाव को गंभीरता से लेते हुए उसे जल्द हटाने का आदेश दिया है। वैज्ञानिकों ने चेताते हुए कहा है कि इस तरह के जहाज में लगभग 10 लाख बैरल तेल होता है, जो कि एक्सॉन में मौजूदा तेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved