जबलपुर। रांझी थानातंर्गत दो बदमाशों ने युवकों से शराब के लिये रुपयों की मांग करते हुए चाकू से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस को घायल राम सेन उम्र 29 वर्ष निवासी मनमोहननगर ने बताया बीती देरशाम वह अपने मित्र महेश चक्रवर्ती के साथ सिविल लाईन से काम करके अपनी मोटर सायकल से वापस अपने घर जा रहा था। झंडा चौक शर्मा आटा चक्की के पास अतुल नेपाली और संजू ठाकुर खड़े थे, जिन्होनें हमे रास्तें में रोका और शराब पीने के लिये एक हजार रूपये की मांग करने लगे।
उसने रूपये देने से मना किया तो दोनों गाली गलोज करने लगे। गालियां देने से मना किया तो अतुल नेपाली ने चाकू जैसी चीज से हमला कर वायें पैर की जंाघ में चोट पहुॅचा दी तथा दोनों जान से मारने की धमकी देेते हुये भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved