काठमांडू (kathmandu)। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद (NP Saud) ने चीनी (China) दावे को खारिज कर दिया। चीनी राजदूत ने दावा किया था कि नेपाल में बेल्ट एंडे रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत एक हवाई अड्डा बनाया गया है। बता दें, चीनी राजदूत अकसर यह दावे करते हैं।
चीनी राजदूत ने किया ट्वीट
विदेश मंत्री सऊद ने मंगलवार को एक बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीनी राजदूत चेन सॉन्ग बार-बार दावा करते हैं कि पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण बीआरआई के तहत किया गया है, लेकिन राजदूत का यह दावा खोखला है। बीआरआई परियोजना को नेपाल में क्रियान्वित नहीं किया गया है। नेपाल ने केवल समझौते पर हस्ताक्षर किया है। अब तक कोई ठोस योजना या पहल लागू नहीं किया गया है।
इससे पहले भी प्रतिनिधि सभा को संबोधित करते हुए नेपाल के विदेश मंत्री सउद ने साफ किया था कि बीआरआई परियोजना पर अभी नेपाल और चीन के बीच चर्चा हो रही है। बीआरआई के तहत नेपाल में एक भी परियोजना नहीं है। बीआरआई अभी भी विचाराधीन है।
नेपाली मीडिया के मुताबिक, 2017 में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत चीन और नेपाल के बीच तय हुआ कि नेपाल में बीआरआई के तहत 35 परियोजनाओं को लागू किया जाएगा। हालांकि, बाद में परियोजनाओं की संख्या घटाकर नौ कर दी गई। इस पूरी सूची में पोखर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा शामिल नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved