img-fluid

IPL में खेल चुके नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने गिरफ्तार, रेप का है आरोप

October 06, 2022

काठमांडू: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल खेल चुके क्रिकेटर संदीप लामिछाने की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोप में संदीप लामिछाने को स्वदेश आते ही गिरफ्तार कर लिया गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संदीप को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज यानी गुरुवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी कस्टडी में ले लिया. संदीप ने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि आज सुबह वह स्वदेश लौटेंगे.

दरअसल, नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर 17 साल की लड़की ने काठमांडु के एक होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इस किशोर लड़की ने गौशाला महानगर पुलिस सर्कल में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया कि 22 साल के लामिछाने ने अगस्त महीने में एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया.

गौशाला पुलिस सर्कल में दर्ज मामले के अनुसार, संदीप लामिछाने 21 अगस्त को कथित तौर पर लड़की को काठमांडू और भक्तपुर के विभिन्न स्थानों पर ले गया. उसी रात काठमांडू के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया. बता दें कि संदीप लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए पदार्पण कर सुर्खियां बटोरी थी.


संदीप ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा था
गुरुवार सुबह स्वदेश लैंड करने से पहले संदीप लामिछाने ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा, ‘नेपाल में खुद को पेश करने की मेरी ईमानदार प्रतिबद्धता के लिए मैं काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर एयरवेज से सुबह 10:00 बजे उतर रहा हूं. मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा और मैं अपने प्यारे देश का नाम और फेम के लिए जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर लौटूंगा और मैं स्पीडी ट्रायल की कामना करता हूं. मैं जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा. न्याय की जीत होगी.’

संदीप पर जारी था गिरफ्तारी वारंट
बीते दिनों काठमांडू पुलिस के प्रवक्ता दिनेश मैनाली ने बताया था कि जिला कोर्ट ने आगे की जांच के लिए संदीप लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. पुलिस ने बुधवार को कहा था कि अगर संदीप नेपाल में नहीं है तो काठमांडू पुलिस विदेश एजेंसियों या इंटरपोल की मदद लेगी. बता दें कि संदीप को पिछले साल ही नेपाल की क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था.

Share:

दीपक चाहर से नाराज हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बोले- बॉलर कानून का इस्तेमाल...

Thu Oct 6 , 2022
नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग मंगलवार (4 अक्टूबर) को इंदौर में तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ट्रिस्टन स्टब्स के खिलाफ रन आउट से बचाने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. हाल ही में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved