img-fluid

नेपाल: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी PM और गृहमंत्री को पद से किया बर्खास्त

January 27, 2023

काठमांडू। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने देश के नवनियुक्त उप प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister) और गृह मंत्री रबी लामिछाने (Home Minister Rabi Lamichhane) को उनके पासपोर्ट और नागरिकता (passport and citizenship) के मुद्दे पर पद से बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, युवराज पौडेल नाम के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दाखिल (filed a petition) की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि लमिछाने नेपाल के नागरिक नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लामिछाने के पास अमेरिकी नागरिकता है।

युवराज ने गुजारिश की थी कि लमिछाने को राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष पद से तुरंत हटाया जाए। याचिका में इस ओर ध्यान दिलाया गया था कि नेपाल के संविधान के तहत सिर्फ नेपाल का नागरिक ही मतदान कर सकता है, चुनाव लड़ सकता है, और राजनीतिक पार्टी बना सकता है। याचिका में दावा किया गया है कि लमिछाने का संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचन और उनका आरएसपी का अध्यक्ष बनना अवैध है।


इतना ही नहीं, याचिका में दावा किया गया है कि लमिछाने ने नेपाल की नागरिकता त्याग दी थी और अब वे अमेरिका के नागरिक हैं। उन्होंने चितवन-2 चुनाव क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करते समय अपनी पुरानी नागरिकता के दस्तावेज पेश किए थे। वहीं लमिछाने का दावा है कि उन्होंने अपनी अमेरिकी नागरिकता का त्याग कर दिया है और इसका सबूत वे आव्रजन विभाग के सामने पेश कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने नेपाल की अपनी पुरानी नागरिकता को फिर से हासिल कर लिया है। लेकिन इस बारे में उन्होंने चुप्पी साध रखी थी कि क्या उन्होंने नेपाल की नागरिकता का प्रमाण–पत्र नए सिरे से प्राप्त किया है।

अखबार काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लमिछाने के खिलाफ इस आरोप में एक शिकायत निर्वाचन आयोग के सामने भी दायर कराई गई थी, लेकिन निर्वाचन आयोग ने यह कहते हुए उस पर कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था कि लमिछाने अब प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं। चितवन-2 चुनाव क्षेत्र में लमिछाने ने कम्युनिस्ट पार्टी और नेपाल (यूएमएल) के उम्मीदवार को भारी अंतर से हराया था। लमिछाने एक लोकप्रिय टीवी पत्रकार रहे हैं, जिन्होंने बीते जून में आरएसपी का गठन किया। नवंबर के आम चुनाव में उनकी पार्टी प्रतिनिधि सभा की 20 सीटें जीतने में सफल रही।

Share:

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की गुपचुप रिहाई, दूसरे गेट से निकाला गया बाहर

Fri Jan 27 , 2023
नई दिल्ली। तिकुनिया हिंसा (tikunya violence) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत (Interim bail) के बाद शुक्रवार की शाम को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Tenny) के पुत्र और मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को जिला कारागार (district jail) से रिहा कर दिया गया। वह पिछले 280 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved