img-fluid

नेपाल के प्रधानमंत्री का Twitter अकाउंट हैक, हैकर ने ट्वीट कर दिया ये संदेश

March 16, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal गुरुवार (16 मार्च) को तड़के सुबह हैक (hack) कर लिया गया. उनके अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने उनके ट्विटर अकाउंट से डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से संबंधित मैसेज ट्वीट किया.

पीएम नेपाल के ट्विटर अकाउंट पर दहल की प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट लिखा हुआ दिख रहा है. ब्लर प्रो टेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केट प्लेस है. यहां पर डिजिटल और करेंसी को बढ़ाने की बात कही गई.


डिजिटल पेमेंट को लेकर क्या बोले नेपाल के पीएम?
ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal के अकाउंट से NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया जिसमें लिखा था, “डिजिटल पेयर्स को डिजिटल करेंसी देने की बात कही गई थी. अकाउंट के 690.1K फॉलोअर्स हैं. हालांकि अकाउंट हैक होते ही नेपाल के सियासी हलके में अफरा-तफरी मच गई.

आनन-फानन में नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अकाउंट को वापस रीस्टोर कर लिया. हालांकि इस मामले पर खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

टीएमसी का भी ट्विटर अकाउंट हुआ था हैक
इससे पहले बीते महीने टीएमसी का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था. यूजर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद पार्टी के हैंडल का डिस्पले पिक्चर चेंज कर दिया था और उसका नाम युग लैब्स कर दिया था. बाद में कई घंटों की मेहनत के बाद अकाउंट रीस्टोर कर सके थे. हालांकि अकाउंट हैक होने के बाद पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया था.

‘वाईएसआर कांग्रेस का अकाउंट भी हुआ था हैक’
बीते साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट इन डिजिटल करेंसी के यूजर्स ने हैक कर लिया था. इस ट्विटर अकाउंट ने भी अपने अकाउंट से क्रिप्टो-करेंसी को बढ़ावा देने की बात कही थी.

Share:

10 साल पुराने Aadhar को इस दिन तक फ्री में करा सकेंगे ऑनलाइन अपडेट

Thu Mar 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अगर आप अपने आधार (Aadhaar) में ऑनलाइन जाकर कुछ अपडेट (Some updates online) करना चाहते हैं तो अब बिल्कुल मुफ्त में कर सकेंगे। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) (Unique Identification Authority of India (UIDAI)) ने नागरिकों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) अपडेट (update documents online for […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved