img-fluid

Nepal: आज फ्लोर टेस्ट में प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ की परीक्षा, सरकार गिरना लगभग तय

July 12, 2024

काठमांडू (Kathmandu)। नेपाली कांग्रेस (नेकां) (Nepali Congress (NC) और ‘सीपीएन-यूएमएल’ (‘CPN-UML’) के नेताओं ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Prime Minister Flower Lotus Dahal ‘Prachanda’) के शुक्रवार को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले नई गठबंधन सरकार के गठन पर मंथन किया। सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल ‘सीपीएन-यूएमएल’ के नेता केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) और नेपाली कांग्रेस ने पार्टी सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है। शुक्रवार को संसद में प्रचंड की परीक्षा होगी, जिसमें सरकार गिरना तय है।


नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ी पार्टी नेकां के पास फिलहाल 89 सीट हैं, जबकि सीपीएन-यूएमएल के पास 78 सीट हैं। निचले सदन में 138 सीटों के बहुमत के मुकाबले प्रचंड की पार्टी के पास सिर्फ 32 सीट हैं। ओली ने कहा कि राजनीतिक स्थिरता और देश के विकास के लिए यह जरूरी है। समझौते के मुताबिक, ओली-देउबा बारी-बारी से तीन वर्ष तक पीएम रहेंगे।

ओली ने बेवजह धोखा दिया : प्रचंड
प्रचंड के विश्वासमत हसिल नहीं कर पाने की सूरत में ओली शनिवार को प्रधानमंत्री बन सकते हैं और रविवार को वह पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। पार्टी सचिवालय में बुधवार को ओली (72) ने कहा कि दो बड़े राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन नेपाल के विकास के लिए जरूरी था। उधर, मौजूदा पीएम प्रचंड ने आरोप लगाया कि ओली ने उन्हें बेवजह धोखा दिया है। बता दें, ओली-देउबा के पास सदन में 167 सीटें हैं ऐसे में प्रचंड सरकार विश्वास मत हार जाएगी।

Share:

बजट से पहले 7 करोड़ EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ब्‍याज बढ़ोतरी की मिली मंजूरी

Fri Jul 12 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । बजट (Budget) से पहले करीब 7 करोड़ EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Ministry of Finance) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPFO) डिपॉजिट के लिए ब्‍याज बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. इस साल फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved