काठमांडू (kathmandu) । नेपाल (Nepal) के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल (President Ramchandra Paudel) की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में परेशानी के बाद तत्काल इलाज मुहैया कराने के लिए मंगलवार को नेपाल के महाराजगंज स्थित नामी त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (Tribhuvan University Teaching Hospital) में भर्ती कराया गया था। हालांकि, स्थिति न सुधरने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) शिफ्ट किया जा रहा है। बताया गया है कि पौडेल को की जांच में उनके फेफड़ों में संक्रमण की बात सामने आई है।
राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद हम उन्हें अस्पताल ले गए। वह 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भी अस्पताल पहुंचे और राष्ट्रपति पौडेल का हालचाल जाना। राष्ट्रपति पौडेल एक महीने के भीतर दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। अप्रैल के शुरुआत में राष्ट्रपति को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved