टनकपुर (चम्पावत) (Champawat) । महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर नेपाल (Nepal) के ब्रह्मदेव मंदिर (Brahmadev Temple) गए भारतीय नागरिकों (Indian citizens) की नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के साथ मामूली कहासुनी के बाद विवाद भड़क उठा। एपीएफ ने अभद्रता के आरोप में छह भारतीय नागरिकों को शनिवार शाम हिरासत (custody) में लिया है, जिन्हें रविवार को 24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं छोड़ा गया था।
उधर, विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची एसएसबी के वीडियो बनाने पर भी नेपाल एपीएफ ने आपत्ति जताई है। बताया जा रहा है नेपाल पुलिस हिरासत में लिए भारतीयों को महेंद्रनगर थाने ले गई है।
शनिवार को महाशिवरात्रि पर सीमा से सटे भारतीय इलाके के चम्पावत जिले के टनकपुर स्थित उचौलीगोठ निवासी छह लोग ब्रह्मदेव मंदिर गए थे।
बताया जा रहा है कि शाम पांच बजे वापसी के दौरान भारतीय नागरिक नोमैंस लैंड में नेपाली नागरिकों की कुछ बाइकों पर बैठे थे। इस पर नेपाल एपीएफ के जवानों ने भारतीय नागरिकों को वहां से जाने को कहा, जिसे भारतीय नागरिकों ने अनसुना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स का आरोप है कि भारतीय नागरिकों ने उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद सभी छह भारतीयों को नेपाल एपीएफ ब्रह्मदेव स्थित चौकी ले गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved