नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 31वें मुकाबले में नेपाल (Nepal) बड़ा उलटफेर करने से मात्र 1 रन से चूक गया। साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हुए इस मुकाबले में नेपाल को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट मिला था, मगर ये एसोसिएट टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 114 ही रन बना पाई। इस टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया था, अगर नेपाल साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रहता तो उनकी गिनती भी यूएस (US) के साथ होती। बता दें, साउथ अफ्रीका की इस जीत के हीरो तबरेज शम्सी (tabrez shamsi) रहे जिन्होंने 4 विकेट चटकाकर नेपाल को जीतने से रोका।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved